बिहार: पाकिस्तान के सपोर्ट में पोस्ट लिखने वाले प्रोफेसर खुर्शीद आलम के खिलाफ FIR, जानिए पूरा मामला
सिवान के गोरियाकोठी स्थित नारायणपुर कॉलेज के प्रोफेसर खुर्शीद आलम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फेसबुक पर पाकिस्तान के सपोर्ट में भड़काऊ पोस्ट लिखने को लेकर गोरियाकोठी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है । विवादित पोस्ट के बाद खुर्शीद आलम ने अपना इस्तीफा विश्वविद्यालय को सौंप दिया था। जेपी विश्वविद्यालय के इस प्रोफेसर ने हाल में इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी कुछ नारे लिखे थे जिसे लेकर छात्र संगठनों ने आपत्ति जाहिर की थी और विश्वविद्यालय से जांच की मांग की थी।
खुर्शीद आलम की किस पोस्ट पर मचा बवाल
प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था- ‘मैं दोनों सरकारों से अपील कर रहा हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं।
इसके पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तान जिंदाबाद, हमें असहमति और आत्मनिर्णय का अधिकार दो, बस इतना ही। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कुलसचिव को पत्र देकर आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की थी।
सिवान SP ने की प्राथमिकी की पुष्टि
सिवान के एसपी ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि थाने में कांड संख्या 4/24 दर्ज किया गया है। धारा 268/505 और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। भाजयुमो के नेता राजीव तिवारी ने पुलिस कार्रवाई को उचित बताया है और कहा कि देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के के खिलाफ उचित कार्रवाई जरूरी है। उधर प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की आजादी बताया था और कहा था कि यह उनके निजी विचार हैं।