संयोजक नहीं प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए I.N.D.I.A गठबंधन, JDU मंत्री मदन सहनी बोले- नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैंhttps://chat.whatsapp.com/EZbCb3BKTLGK1Y0JckK5uC
इंडिया गठबंधन में संयोजक के लिए सीएम नीतीश कुमार के नाम पर चर्चा तेज है, कांग्रेस खेमे में भी इस पर विचार चल रहा है. हालांकि आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जदयू के मंत्री मदन सहनी का कहना है कि नीतीश कुमार संयोजक का काम तो पहले से ही कर रहे हैं. अब उनका नाम आगे ही बढ़ाना है तो पीएम के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए.
नीतीश का नाम पीएम के लिए बढ़ाने की मांगः
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि ऐसे तो मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए और उसके बावजूद बिना पद के ही सभी विपक्षी दल को एक मंच पर लाने का काम उन्होंने किया है. इसलिए अब जो संयोजक के नाम की चर्चा हो रही है चर्चा करने वाले कौन हैं, कांग्रेस के कुछ लोग हैं, राजद के कुछ लोग हैं. नीतीश कुमार का तो एक ही मकसद है, बीजेपी को रोकना. उन्हें कोई पद नहीं चाहिए और यह बात पहले भी उन्होंने कई बार कही है.
सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहींः
दरअसल इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर भी विवाद सुलझा नहीं है. एक तरफ जहां ममता बनर्जी कांग्रेस के लिए बंगाल में दो सीट से अधिक देने के लिए तैयार नहीं है तो वही पंजाब और दिल्ली में भी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी सीट शेयरिंग पर विवाद बना हुआ है तो बिहार में भी अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
टीएमसी नीतीश के नाम पर सहमत नहींः
वहीं दूसरी तरफ संयोजक को लेकर चर्चा जरूर शुरू है, लेकिन उसमें भी टीएमसी ने नीतीश कुमार के नाम पर अपनी सहमति नहीं दी है. इधर जदयू नेताओं की तरफ से अब संयोजक के स्थान पर प्रधानमंत्री पद की बात की जाने लगी है.