समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: सर यहां-वहां टच करते हैं, कहते हैं मुझे तुमसे…, स्कूल में महापाप; DM ने आरोपी टीचर और प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

बिहार की राजधानी पटना के प्रतिष्ठित बीएन कॉलेजिएट स्कूल में एक टीचर महापाप करता रहा और स्कूल की महिला प्रिंसिपल पर्दा डालती रही। छात्राओं ने बार बार उनसे शिकायत की लेकिन राहत के बजाए उन्हें डांट मिली। जब पाप का घड़ा भर गया तो असलियत उजागर हो गई और दोनों पर कानून का डंडा चल गया। शनिवार को स्कूल में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत के मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई। इसमें शिक्षक राजेश कुमार पर यौन उत्पीड़न की शिकायत को सही पाया गया है। वहीं, प्राचार्या विजय लक्ष्मी रानी की प्रशासनिक लापरवाही साबित होने पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने विभागीय कार्रवाई और निलंबन के लिए अनुशंसा भेज दी है।राजेश कुमार पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल लंबे समय से शिक्षक राजेश कुमार छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था। प्रिंसिपल से न्याय नहीं मिला तो छात्राएं डीएम कोठी पहुंच गईं। मीडिया के कैमरे पर छात्राओं ने रोते हुए बताया कि राजेश सर बॉडी में जहां तहां टच करते रहते हैं और बहाने बना बना कर हग कर लेते हैं। एक छात्रा ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार उससे कहता था कि मुझे तुमसे मोहब्बत है। मेरी बात मानो तो तुम टॉप कर जाओगी। अन्य कई छात्राओं ने राजेश कुमार पर बैड टच और गंदी हरकत के आरोप लगाए। कहा कि प्रिंसिपल मैम से कहते हैं तो डांट देती हैं। मामला उजागर होने पर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जांच के आदेश दिए।

IMG 20231027 WA0021

डीएम के निर्दश पर गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की ओर से सभी तथ्यों की जांच की गई। इसके बाद यह पाया गया कि प्राचार्या के द्वारा मामले के संज्ञान में आने के बाद भी कोई आरोपी शिक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की गई। अत्यंत संवेदनशील मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गई। प्रिंसिपल ने मामले में लापरवाही और कर्तव्यहीनता दिखाई।

IMG 20240101 WA0037 01IMG 20230604 105636 460

आरोपित शिक्षक राजेश कुमार समिति के समक्ष पेश हुए और अपना पक्ष संतोषजनक रूप से नहीं रख पाये। वह बार बार अपना बदलते रहे। रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न एवं शोषण संबंधी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। उपर्युक्त संदर्भ में समीक्षा के बाद प्रथमदृष्टया प्राचार्या के द्वारा लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं असंवेदनशीलता दिखाई गई। शिक्षक राजेश कुमार पर शिकायतकर्ता छात्राओं द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न और शोषण संबंधी आरोप सही प्रतीत होते हैं। जांच समिति में वरीय उपसमाहर्ता अभिलाषा सिन्हा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आभा प्रसाद और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(शिक्षा) पूनम कुमारी शामिल थी। रिपोर्ट आने के बाद दोनों पर कार्रवाई की जा रही है।

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20240103 WA0099 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20230818 WA0018 02