बिहार: छुट्टी पर केके पाठक तो स्कूल में ही टीचर्स ने कर ली दारू पार्टी, फिर हथकड़ी में हुई विदाई
बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक अपने सख्त तेवर और तुरंत एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं। बिहार के स्कूल में उनका खौफ इतना है कि उनके सामने पड़ते ही शिक्षकों का आत्मविश्वास डगमगा जाता है। लेकिन इन दिनों पाठक छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में कई शिक्षक इतने खुश हैं। कि स्कूल में ही शराब पार्टी करने लगे। खगड़िया जिले अलौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में शराब पीते दो शिक्षकों ने ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों शिक्षकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई है, तो 95 फीसदी शराब की मात्रा मिली। दोनों आरोपी शिक्षकों का नाम प्रमोद पासवान और धीरज केसरी है।
छात्रों का भी कहना है कि अक्सर दोनों शिक्षक स्कूल में पीते हैं। और बच्चों से गाली गलौज करते हैं। स्कूल में शराब पीते पकड़ गए दोनों शिक्षकों की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
शराबबंदी वाले बिहार में स्कूल में शराब पीने के आरोप में दोनों शिक्षकों को हथकड़ी लगाकर पुलिस थाने ले गई। इस दौरान लोग दोनों आरोपियों का वीडियो बनाते नजर आए। लेकिन शराब के नशे में धुत दोनों शिक्षक मुस्कुराते नजर आ रहे थे। बीते कुछ महीनों में स्कूल में शिक्षकों कार्यशैली और अनुशासन को लेकर काफी सख्ती है। लेकिन बावजूद इसके भी शिक्षक स्कूल में ही शराब पार्टी कर ले रहे हैं।