बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के कयास के बीच आरजेडी अब तल्ख हो गई है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर सीएम नीतीश का जमीर होगा तो वह ऐसा काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यालय का चपरासी तक यह कह चुका है कि भाजपा के लिए नीतीश के दरवाजे बंद हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि नीतीश फिर से बीजेपी के साथ जा रहे हैं।
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार से उनकी गुरुवार शाम को फोन पर बात हुई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। सीएम ने कहा कि वे उन्हें खबर करेंगे। शिवानंद ने कहा कि अभी तक उन्हें समय नहीं मिला है। इसलिए नीतीश कुमार से जो बात कहना चाहते थे, वह उन्हें लिखकर भेज दी है।
बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन की सरकार बिहार में बनने की तैयारी हो चुकी है। अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है। इस बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी भी एक्टिव है। आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को कहा कि वह नीतीश के एनडीए में जाने के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। बीजेपी का दरबान तक कह चुका है कि नीतीश के लिए दरवाजे अब बंद हैं। ऐसे में अगर मुख्यमंत्री में थोड़ा भी स्वाभिमान बचा है तो वह एनडीए में नहीं जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले भी 2017 में नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जा चुके हैं। 2022 में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी। डेढ़ साल बाद उनके फिर से बीजेपी के साथ जाने की चर्चा हो रही है। वहीं, आरजेडी भी एक्टिव हो गई है। राबड़ी आवास पर बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लालू से मुलाकात कर बहुत देर तक चर्चा की थी।
लालू यादव ने अब्दुल बारी सिद्दिकी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया है। लालू अपने करीबी नेताओं से चर्चा कर आगे की रणनीति बना रहे हैं। शनिवार को आरजेडी ने विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर नीतीश महागठबंधन छोड़कर जाते हैं तो आरजेडी जोड़-तोड़ का समीकरण भी लगा सकती है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर पुलिस ने कार्रवाई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के खदियाही दुग्ध…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- आगामी विधानसभा चुनाव को…