समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दलाई लामा से तेजस्वी ने लिया आशीर्वाद, लालू-नीतीश के अयोध्या जाने के निमंत्रण पर दिया यह बयान

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. वहीं क्या नीतीश-लालू इसका गवाह बनेंगे? क्या दोनों को न्योता भेजा गया है? इस तरह के कई सवाल फिलहाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस बीच तेजस्वी यादव ने इसको लेकर जवाब दिया है.

लालू- नीतीश को अयोध्या जाने का निमंत्रण पर तेजस्वी:

वहीं, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के दिन शामिल होने को लेकर लालू- नीतीश को मिले न्योता के बाबत पूछे जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कुछ मालूम नहीं है. वहीं, इंडिया गठबंधन में चल रहे रस्सा कस्सी के बीच कांग्रेस के 291 सीटों के दावे पर भी उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. कहा कि हमको कोई खबर नहीं है.

IMG 20231027 WA0021

‘बोधगया में पर्यटन का होगा विस्तार’:

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बौद्ध धर्म गुरु से मुलाकात किया और उनका आशीर्वाद लिया है. महाबोधि मंदिर में पहुंचकर भगवान बुद्ध का भी आशीर्वाद लिया. कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर का मुआयना भी किया है. विस्तार को लेकर मुआयना किया गया है.

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

महाबोधि मंदिर में तेजस्वी ने की पूजा:

बता दें कि तेजस्वी यादव बुधवार को बोधगया पहुंचे थे. वहीं गुरुवार को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से उन्होंने मुलाकात की. बौद्ध धर्म गुरु का आशीर्वाद लिया. साथ ही उनके साथ नाश्ता भी किया. तेजस्वी यादव ने विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. करीब 15 मिनट तक उन्होंने मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02