Bihar

हरिद्वार जैसी हर की पौड़ी आज मिलेगी बिहार को; सिमरिया में बने रीवर फ्रंट का सीएम नीतीश करेंगे लोकार्पण

लोक आस्था के प्रमुख केंद्र सिमरिया धाम, बेगूसराय (Simaria Dham) के विकास एवं सौंदर्यीकरण की जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) की योजना के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। यह घाट बनारस और हरिद्वार के गंगा घाटों की तर्ज पर विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज सिमरिया धाम जाकर इस योजना के साथ जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित कुल 702 योजनाओं (लागत राशि 1590.14 करोड़) का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 393 योजनाओं (लागत राशि 1945.43 करोड़) का कार्यारंभ करेंगे।

सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग की 114.97 करोड़ की योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 30 मई 2023 को किया था। जून 2023 से योजना के पहले फेज का काम शुरू हुआ था। विभाग ने नौ महीने से कम समय में पहले फेज का काम पूरा करा लिया। जल संसाधन विभाग के पूर्व मंत्री संजय झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा-इस महत्वाकांक्षी योजना के दोनों फेज को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब जून 2024 तक सभी काम पूरा होने की उम्मीद है।

मिथिला को बाढ़ से बचाने के लिए योजना का आज आरंभ

मुख्यमंत्री आज मिथिला को बाढ़ से सुरक्षा दिलाने एवं यातायात सुगमता के लिए तैयार कमला बलान दायां एवं बायां तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण तथा शीर्ष पर पक्कीकरण की योजना का फेज-1 के योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मंत्री का कहना है कि इस योजना के दूसरे फेज का काम भी तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री आज तीसरे एवं अंतिम फेज का कार्यारंभ भी करेंगे। तीन फेज में कमला बलान के दोनों तटबंधों को संपूर्ण लंबाई में ऊंचा और मजबूत कर उस पर सड़क बनाई जाएगी। इससे जयनगर (मधुबनी) से कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) तक कमला किनारे बसी बड़ी आबादी को बाढ़ से सुरक्षा के साथ तटबंधों के रास्ते आवागमन का वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जयनगर (मधुबनी) में अत्याधुनिक कमला बराज का निर्माण भी तेजी से चल रहा है।

एंटी फ्लड स्लूईस का भी लोकार्पण होगा

मंत्री संजय ने बताया कि दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान इलाका प्रदेश के बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में गिना जाता था। इसके लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कई कार्य कराए गए। इसी कड़ी में सिरनिया-फुहिया तटबंध के किमी 70.793 पर 12 वेंट के एंटी फ्लड स्लूईस भी बनवाया गया है। इसका आज लोकार्पण होगा।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में वरमाला स्टेज पर संग्राम, दूल्हे के चाचा का फटा सिर; जमकर मा’रपीट के बाद बिना खाना खाए लौटे बाराती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…

1 घंटा ago

Bihar Teacher Transfer: 5 पॉइंट्स में समझें शिक्षकों के तबादले के लिए बनी नई गाइडलाइन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…

2 घंटे ago

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

3 घंटे ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

5 घंटे ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

5 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

6 घंटे ago