पटना में बेकाबू थार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत; गाड़ी में बैठे युवक के सीने के आर-पार हुआ लोहे का ग्रिल
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया के समीप गुरुवार की शाम अटल पथ के सर्विस लेन में तेज रफ्तार थार (जीप) ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही साइिकल सवार की मौत हो गई। हादसे के वक्त जीप की रफ्तार इतनी अधिक थी कि सड़क के किनारे लगा लोहे का ग्रिल गाड़ी के शीशे से होते हुए अगली सीट पर बैठे शख्स के सीने के आरपार हो गई। कटर की मदद से ग्रिल को काटकर युवक को गाड़ी से बाहर निकाला गया। उसे इलाज के लिए पुलिस पीमएसीएच ले गई। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दीघा थाना इलाके के मखदुमपुर गेट संख्या 88 निवासी कामाख्या प्रसाद आचार्य (70) साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दीघा की तरफ से बेलगाम एक थार जीप सर्विस लेन में घुसी और साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जीप की रफ्तार इतनी अधिक थी कि फुटपाथ पर लगे लोहे के ग्रिल को तोड़ते हुए कुछ दूर तक चली गई। इसी दौरान लोहे का एक एंगल शीशा को फोड़ते हुए आगे बैठे हर्ष नाम के युवक के सीने के आरपार हो गई। इसे देख चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने कटर मंगाकर युवक के सीने में धंसा लोहे को काटकर उसे गाड़ी से बाहर निकाला। इस बीच वहां एम्बुलेंस भी पहुंच गई थी। गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। घायल युवक दानापुर के गोला रोड निवासी अभय सिंह का भतीजा बताया जा रहा है।
100 से अधिक थी जीप की रफ्तार
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार मेन रोड से अचानक सर्विसलेन में घुस गई। उसकी रफ्तार सौ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। दुर्घटना के बाद उसमें बैठे दो-तीन लोग निकल कर फरार हो गए। यातायात पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है। डीएसपी कोतवाली कृष्ण कुमार प्रसाद ने बताया कि यह गाड़ी किसकी है इसकी जांच की जा रही है। हादसे के वक्त गाड़ी चला रहे शख्स की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।