समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: भीषण सड़क हादसे में भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे की मौत, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने अस्पताल पहुंचकर शोक जताया

बिहार के कैमूर जिले में रविवार (25 फरवरी) की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत होने से 9 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में भोजपुरी के मशहूर गायक छोटू पांडे सहित कई कलाकारों के मौत की सूचना मिल रही है. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए सभी मृतकों की आत्मा को शांति पहुंचने की बात कही.

अश्वनी चौबे ने कहा कि दिल्ली से बनारस होते हुए रामगढ़ में शादी समारोह में जाना था. कल प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम भी है. तभी कैमूर डीएम का फोन आया. उन्होंने इस घटना के बारे में बताया. डीएम साहब और एसपी साहब घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. लगातार मीटिंग कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले तो मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि बक्सर जिले के लोगों के शव हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हादसे में मरने वाले सभी अच्छे-अच्छे कलाकार थे. लगभग मैंने सभी कलाकारों के साथ कई बार मंच साझा किया है. अपने कार्यक्रमों में उनको बुलाया है.

IMG 20231027 WA0021

हादसे में भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे की मौत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी एक महीना पहले ही बक्सर में श्री राम कर्मभूमि न्यास की ओर से भव्य कार्यक्रम हुआ था, उसमें छोटू पांडे भी थे. वह कार्यक्रम में अपनी पूरी टीम के साथ शरीक हुए थे. मुझे इस प्रकार की हृदयविदारक घटना को देखकर काफी दुख हुआ है. सभी लोग जो महिला कलाकार थीं वह भी बहुत ही अच्छी कलाकार थीं. मैं भगवान से उन सब की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. अश्विनी चौबे ने कहा कि जानकारी के मुताबिक, गाड़ी वाले ने भी बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह भी नहीं बचा, चला गया. उसकी भी आत्मा को शांति मिले.

IMG 20240212 WA0019IMG 20230604 105636 460

वहीं कैमूर डीएम सावन कुमार ने कहा कि इसमें जो मुआवजा का प्रावधान है, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उसका भुगतान होगा. सभी बॉडी की पहचान कर ली जाएगी और उसके आधार नंबर की जांच करके उनके परिजमों खाते में 10 से 15 दिनों के अंदर मुआवजे की राशि आ जाएगी. इंश्योरेंस राशि को डीएम ने कहा कि ये इंश्योरेंस कंपनी के आधार पर होता है. लगभग प्रति व्यक्ति 4 से 5 लाख रुपया मुआवजा देने का प्रावधान है.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20230818 WA0018 02