बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू के विधायकों को पटना बुला लिया है। मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर शनिवार को भोज आयोजित किया गया है। इस बहाने नीतीश अपना शक्ति परीक्षण करने जा रहे हैं। आरजेडी के खेला होगा के दावे के बीच नीतीश ने विधायकों को एकजुट रखने की कवायद शुरू की है। मंत्री श्रवण कुमार के पटना स्थित आवास पर जेडीयू विधायकों का जुटना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे। रविवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार का 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में बहुमत परीक्षण होगा। विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता खेला होने का दावा कर रहे हैं। इससे जेडीयू सतर्क हो गई है। पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि उनके विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जेडीयू विधायकों को फोन आ रहे हैं, उनसे मिलने के लिए ठेकेदार जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के सभी विधायक एकजुट हैं और पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं।
जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को शनिवार को पटना बुला लिया। दोपहर में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोज रखा गया है। इसमें विधायकों का जुटना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि 35 से ज्यादा विधायक मंत्री के आवास पर पहुंच गए हैं। कुछ विधायक बाहर हैं, वे भी शाम तक पहुंच सकते हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा में जेडीयू के 45 विधायक हैं। अगर कोई विधायक भोज में नहीं आता है तो उनसे संपर्क किया जाएगा। क्योंकि बहुमत परीक्षण के दौरान नीतीश की पार्टी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह गांधी मैदान में लगे राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले में पहुंचे। उनके साथ बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। मेले के निरीक्षण के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत नहीं की और सीधे मंत्री श्रवण कुमार के आवास की ओर निकल गए।
वहीं, जेडीयू ने रविवार को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। फ्लोर टेस्ट से पहले पार्टी अपने विधायकों के साथ चर्चा करेगी। यह बैठक पटना स्थित शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होगी। इसकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्षता करेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक…
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 638 करोड़ 37 लाख की लागत से 6659 खेल मैदान के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई…
दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना-बांद्रा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री पद…