समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के DGP ने बेटे को पढ़ाने के लिए घर को गिरवी रखकर लिया है लोन, IPS अधिकारियों ने जारी किया संपत्ति का ब्योरा

बिहार के आइपीएस अधिकारियों ने बुधवार को अपनी-अपनी अचल संपत्ति का विवरण जारी किया है. इसके अनुसार डीजीपी आरएस भट्टी के पास चंडीगढ़ में पुश्तैनी जमीन और आवासीय घर है. पुश्तैनी जमीन में आधी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत एक करोड़ 80 लाख है. वहीं 500 वर्ग यार्ड के आवासीय परिसर में उनकी आधी हिस्सेदारी एक करोड़ 86 लाख रुपये की है. डीजीपी ने इस घर को बैंक में गिरवी रखकर बेटे के लिए शिक्षा ऋण लिया है.

निगरानी के डीजी आलोक राज की संपत्ति

निगरानी के डीजी आलोक राज के पास मुजफ्फरपुर के सरैया में 66 डिसमिल, 33 डिसमिल एवं 47 डिसमिल पुश्तैनी जमीन है, जिस पर भाई-बहनों की भी हिस्सेदारी है. पटना के कंकड़बाग में 3800 वर्गफीट में आवास है, जिसकी वर्तमान कीमत 3.5 करोड़ है. इसमें भी भाई-बहनों की भी हिस्सेदारी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1850 वर्गफीट का फ्लैट है. उसकी कीमत 89 लाख रुपये है. इस पर पत्नी के साथ संयुक्त मालिकाना हक है.

IMG 20231027 WA0021

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की संपत्ति

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के पास यूपी के लखनऊ में पिता से मिली 240 वर्गमीटर पुश्तैनी जमीन है. हरियाणा के फरीदाबाद में पत्नी के साथ संयुक्त रूप से लिया गया 1575 वर्गफीट का निर्माणाधीन फ्लैट है. पंजाब के लुधियाना में रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 400 वर्ग यार्ड जमीन भी है.

Repblic day page 0001 1IMG 20230604 105636 460

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी की संपत्ति

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान की लखनऊ में पत्नी के नाम पर 315 वर्गमीटर में डुप्लेक्स है, जिसका निर्माण कर्ज लेकर किया गया है. पटना सिटी में 855 वर्गफीट व्यावसायिक जमीन पिता से उपहार में मिली है. यूपी के नोएडा में पत्नी के नाम पर फ्लैट है. यह होम लोन लेकर खरीदी गई है.

IMG 20240115 WA0021 01

एडीजी कुंदन कृष्णन के पास कितनी संपत्ति..

एडीजी कुंदन कृष्णन के पास बिहार के नालंदा में सात एकड़, पांच एकड़ और आधा एकड़ पुश्तैनी जमीन है. पटना के लंगरटोली में दो कट्ठे में आवासीय पुश्तैनी मकान, राजेंद्रनगर में तीन करोड़ रुपये का छह कट्ठे में बना आवास और हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी के नाम पर संयुक्त रूप से लिया गया फ्लैट है जिसकी कीमत एक करोड़ 17 लाख रुपये है. नालंदा के दरियापुर में 3.8 एकड़ में अपने नाम पर ली गई कृषि भूमि भी है.

IMG 20240103 WA0099 01

अग्निशमन व होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर की संपत्ति

अग्निशमन व होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर के पास पटना के आशियाना नगर में पिता से उपहार मे मिला फ्लैट है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 25 लाख आंकी गयी है. महाराष्ट्र के पुणे में करीब दो हजार वर्गफीट में घर है. उसकी अनुमानित कीमत एक करोड 75 लाख है. इस संपत्ति से 3.60 लाख रुपये की वार्षिक आय होती है.

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20230818 WA0018 02