बिहार में विभाग का बंटवारा होते ही ट्रांसफर-पोस्टिंग शुरू हो गई है. सीएम नीतीश के पाले में गिरे गृह विभाग द्वारा दो आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दो आईपीएस का ट्रांसफर:
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा दो आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें 2012 बैच के आईपीएस रवि रंजन कुमार और 2014 बैच के कार्तिकेय शर्मा का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है.
कार्तिकेय शर्मा बने वैशाली एसपी:
बता दें कि लोकसभा चुनाव आने वाला है. उससे पहले ही बिहार में लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौड़ जारी है. पिछले दिनों कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया था. फिर उसी कड़ी में आज बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा वैशाली में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक (डी) रवि रंजन कुमार को पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग भेजा गया. वहीं कार्तिकेय के शर्मा को वैशाली एसपी बनाया गया है.
कई थानों के प्रभारी बदलें:
बता दें कि एक दिन पहले ही पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के आदेश पर राजधानी पटना में कई थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं. वहीं, कई अंचल में भी नए अंचल पुलिस निरीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं. वहीं, बिहार में इंस्पेक्टर और दारोगा रैंक के अफसरों को एक जिले से दूसरे जिले और एक जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर किया गया है.
इन थानों को मिला नया थानेदार:
पंकज कुमार को श्रीकृष्णा पुरी, अभय कुमार को पत्रकार नगर, नीरज कुमार ठाकुर को कंकड़बाग, देवानंद शर्मा को बख्तियारपुर, मिथिलेश कुमार को दीदारगंज, पूर्णेन्दु कुमार को बहादुरपुर, सुनील कुमार को खगौल, राजेश कुमार को पालीगंज, हरि नारायण सिंह को जक्कनपुर, रूपक कुमार अंबुत्र को फतुहा थाने का थानेदार बनाया गया है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…