फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. राज्यभर की पुलिस चौकस हो गई है. ये अलर्ट 12 फरवरी शाम तक जारी रहेगा. तेजस्वी यादव के आवास से रात 2 बजे पटना पुलिस ने RJD विधायक चेतन आनंद को निकाला. 11.02.24 को चेतन के छोटे भाई अंशुमन आनंद के द्वारा पाटलिपुत्र थाना में सूचना दी गई की उनके बड़े भाई चेतन आनंद, विधायक शिवहर, 10 फरवरी से लापता हैं. इस आधार पर पुलिस रात्रि 10:00 बजे तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थी. लेकिन भारी समर्थकों के विरोध के कारण पुलिस बैरन लौटी.
स्वेच्छा से उनके परिजन के पास पहुंचाया
रात्रि 1:00 बजे पटना पुलिस ने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचकर चेतन आनंद को वहां से निकाला. पटना पुलिस ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा माननीय विधायक को उनकी स्वेच्छा से उनके परिजन के पास पहुंचाया गया.
प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित करवाई
दिनांक 11.02.24 को श्री अंशुमन आनंद के द्वारा पाटलिपुत्र थाना में सूचना दी गई की उनके बड़े भाई श्री चेतन आनंद, विधायक शिवहर, 10 फरवरी से लापता हैं. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित करवाई की गई. पुलिस द्वारा माननीय विधायक को उनकी स्वेच्छा से उनके घर पहुंचाया.
रात में 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पुलिस के प्रवेश करने के बाद आरजेडी ने X पर पोस्ट किाया, नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है. याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है. ये वैचारिक संघर्ष है, हम इससे लड़ेंगे और जीतेंगे. बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार! जय हिन्द.
ऑपरेशन लालटेन का डर
ऑपरेशन लालटेन के डर से आनन फानन में जेडीयू ने बड़ा फैसला लिया. विधायक आज रात होटल चाणक्य में रहेंगे. होटल चाणक्य में 20 कमरे बुक किए गए. जदयू के कई विधायक होटल में ही रुकेंगे. पूर्व मंत्री लेसी सिंह शीला मंडल भी होटल चाणक्य पहुंची.
JDU, BJP के विधायक होटल में
जेडीयू के सारे विधायको को चाणक्य होटल भेजा गया है. बीजेपी के विधायकों को होटल पाटलिपुत्र एजोटिका एक्जीविशन रोड में ठहराया गया है. पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में कमरा बुक कर होटल में ले जाया जा रहा है. विधायक और विधान पार्षद होटल से ही विधानसभा पहुंचेंगे. बीजेपी के सभी विधायक और विधान पार्षद आरजेडी और वाम विधायक अभी तेजेस्वी के आवास 5 देशरत्न मार्ग में हैं. कांग्रेस के कुछ विधायक सदाकत आश्रम गए हैं, जबकि कुछ तेजेस्वी आवास में ही हैं.
बिहार में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज
बिहार विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 243 है. CM नीतीश के पक्ष में NDA के कुल 128 विधायक BJP के 78 और JDU के 45 विधायक हैं. 4 विधायक हैं 1 निर्दलीय. विपक्ष में कुल 115 विधायक हैं. आरजेडी के 79 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं. लेफ्ट के 16 और AIMIM का 1 है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पूसा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में महमदा बलुआ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा ने बीआरबी कॉलेज…
बिहार में सचिवालय के सभी विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में राज्यकर्मी समय पर नहीं आ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…