समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

विधानसभा में नीतीश ने कहा- RJD जिंदाबाद कहेंगे लेकिन केके पाठक को नहीं हटायेंगे, ईमानदार है वह…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार विधानसभा में राजद जिंदाबाद कहने लगे. नीतीश कुमार ने कहा-हम सदन के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी राजद जिंदाबाद कहते हैं. सीएम बोले-आपलोगों को जितना मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाना है लगाइये, हम आप लोगों का जिंदाबाद करेंगे. ताकि आप जिंदा रहिये.

क्यों गुस्साये नीतीश 

दरअसल बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के विधायक वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे. वे नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. उस दौरान सदन में प्रश्नोत्तर काल चल रहा था और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पथ निर्माण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे.

अचानक उठ खड़े हुए नीतीश

सदन में हंगामे के बीच नीतीश कुमार अचानक बोलने के लिए उठ खड़े हुए. नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया-आप मेरा मुर्दाबाद का नारा लगाते रहिये, हम आपका जिंदाबाद करते रहेंगे. जितना बार आप मुर्दाबाद करियेगा, हम उतना ही बार जिंदाबाद करेंगे. आप जिंदा रहिये और हमको मुर्दा करते रहिये. जितना हमको मुर्दा करते रहियेगा, उतना ही खत्म हो जाइयेगा.

IMG 20240212 WA0019

IMG 20230604 105636 460

गुस्साये नीतीश बोले-आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइयेगा. एक सीट भी नहीं मिलेगा. अपना हाल जान लीजिये. इसलिए लगाओ नारा. हम कह रहे हैं जिंदाबाद, ताकि जिंदा रहना औऱ घर में रहना. यहां आने की जरूरत नहीं है. क्या नहीं कर दिया. सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है.

IMG 20230728 WA0094 01

केके पाठक को नहीं हटायेंगे

नीतीश कुमार ने राजद विधायकों की ओर इशारा करके कहा-सारा गड़बड़ आप ही लोग कर रहे थे. अभी मैंने सारा ठीक कर दिया. और अब आपलोग बोल रहे हैं. स्कूलों की टाइमिंग को लेकर कल ही हमने कह दिया और लागू हो गया. अब कहियेगा कि अधिकारी को हटाओ. ये आपको अधिकार है? सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है. इमानदार आदमी के खिलाफ आपलोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जो सबसे इमानदार है. उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसे अधिकारी जो किसी का धंधा नहीं चलने देता है. इधर उधर नहीं करता है. उसी के खिलाफ एक्शन लेने की बात करते हैं, ये बिल्कुल गलत बात है. आप लोगों को जितना हंगामा करना है करिये. हंगामा करते करते आपलोग दो साल के अंदर क्षेत्र में ही हंगामा करते रहियेगा.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20240115 WA0021 01

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150