Bihar

बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस को सता रहा विधायकों के टूटने का डर, टूर पर भेजने का बन रहा प्लान

बिहार विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों को दिल्ली में बुला ली है. शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली पहुंचनेवाले सभी विधायकों के साथ बात की. विश्वासमत के दौरान पार्टी को एकजुट रखने और किसी प्रकार की टूट से बचाने को लेकर बिहार के कांग्रेस विधायकों प्रदेश से बाहर रखा जायेगा. कांग्रेस के विधायक बिहार विधानसभा के सत्र आरंभ होने के समय पटना पहुंचेंगे.

खरगे की बैठक में 3 विधायक नहीं पहुंचे!

विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आलाकमान द्वारा शनिवार को पार्टी के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को बुलाया गया था. इस बैठक में पार्टी के तीन विधायक नहीं पहुंचे. शनिवार को दिल्ली की बैठक में शामिल नहीं होनेवाले विधायकों में मनोहर प्रसाद सिंह, सिद्धार्थ और अररिया के विधायक आबिदुरहमान शामिल हैं. आबिदुरहमान ने अररिया में अपनी पुत्री के ऑपरेशन के कारण नहीं पहुंचने का हवाला दिया. इसमें सिद्धार्थ रविवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं.

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया एकजुट रहने का मंत्र

सूत्रों का कहना है कि शाम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने औपचारिक बात की. साथ ही सभी विधायकों को एकजुट रहने का मंत्र दिया. विधायकों के साथ वह रविवार को भी बैठक करेंगे. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दिल्ली रवाना होने से पहले शनिवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे थे जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई थी.

विधायकों को शिमला भेज सकती है कांग्रेस!

बताया जा रहा है कि बैठक के बाद बिहार के कांग्रेस के सभी विधायकों को किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया जायेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस के विधायकों को शिमला भेजा जा सकता है. इसके बाद बिहार की बदली परिस्थिति में जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत एनडीए सरकार बहुमत का प्रस्ताव पेश करेगी उस दिन ही कांग्रेस के विधायक बिहार लौटेंगे. आलाकमान ने अपने विधायकों को लोकसभा चुनाव में सीटों की शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बैठक बुलायी थी. अब कांग्रेस विधायकों को बाहर ही रोककर रखा जायेगा.

बिहार में बदला सियासी समीकरण

गौरतलब है कि बिहार में अब सियासी समीकरण बदल गया है. जदयू ने महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया. एनडीए की सरकार सूबे में बनी है. अब नयी सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. इस बीच एनडीए के नेताओं ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई विधायक उनसे संपर्क में है. इस दावे के बाद अब कांग्रेस किसी भी तरह की टूट से पार्टी को बचाने के लिए सावधानी बरत रही है. इसी क्रम में विधायकों को बिहार से बाहर रखा जा रहा है.

भाजपा ने साधा निशाना

वहीं कांग्रेस के विधायकों को बिहार से दूर रखने के इस फैसले पर भाजपा ने निशाना साधा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के लोग भयभीत हैं. ये डरे हुए हैं. विधायकों का अपमान करते हैं. उनपर विश्वास नहीं करते. विधायक को बांधकर रखने वाले व बंधुआ मजदूर बनाकर रखने मानसिकता से कांग्रेस को बाहर निकलना चाहिए.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर रेलवे पूल के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के रेलवे…

4 hours ago

समस्तीपुर DRM चौक के पास मार्निंग वॉक के दौरान महिला से चैन स्नैचिंग, बदमाश फरार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक…

5 hours ago

कार्य में लापरवाही के आरोप में बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार निलंबित, रंजीत शर्मा को कमान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : बिथान थाना के थानाध्यक्ष राजू कुमार…

5 hours ago

पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने व सड़क जाम करने को लेकर मुफस्सिल पुलिस करेगी प्राथमिकी दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड…

7 hours ago

BPSC TRE 3: 51389 शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया अरवल से शुरू, एक हफ्ते में सभी को तैनाती

बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की नियुक्ति में चयनित 51 हजार 389 शिक्षकों…

8 hours ago

JDU महिला प्रकोष्ठ की बैठक में समस्तीपुर के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष का किया गया मनोनयन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : जदयू महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक…

10 hours ago