नीतीश की नई सरकार में 2 मंत्री पद की मांग पर जीतन मांझी को चिराग पासवान का साथ, डिमांड को जायज ठहराया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एनडीए की नई सरकार में जीतन राम मांझी की दो मंत्री पद की डिमांड पर एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। चिराग ने कहा कि यकीनन उनके विधायकों की संख्या भले ही कम हो। लेकिन मौजूदा परिस्थिति में उनका महत्व काफी है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं हमारे प्रदेश के। ऐसे में अगर गठबंधन के भीतर ऐसी चर्चा हुई है, तो उन्हें उचित सम्मान जरूर मिलना चाहिए।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि उनकी गठबंधन के अदंर क्या बातचीत हुई है। वो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे। गठबंधन के भीतरी मामलों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने से नुकसान होगा। वहीं उपेंद्र कुशवाहा के जीतन मांझी द्वारा फिर कोई खेला करने के सवाल पर चिराग ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन खेला करेगा और कौन नहीं करेगा। मैटर और टाइम की बात है, बहुत जल्द सारी परिस्थिति साफ हो जाएगी।
वहीं एनडीए में बिहार की सीटों के बंटवारे के सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि बजट सत्र के खत्म होने के बाद सीटों शेयरिंग की औपचारिक घोषणा एनडीए के घटक दलों के साथ हो जाएगी। बीजेपी की अलग-अलग घटक दलों से बातचीत चल रही है। आपको बता दें हाल ही में जीतनराम मांझी ने नीतीश मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद मिलने की बात कही थी। और यहां तक कह दिया था कि हमें तो सीएम का ऑफर मिला था जिसे ठुकरा दिया। हमारे साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए।
मांझी ने कहा कि जब निर्दलीय विधायक को मनचाहा पद मिल सकता है तो हमें दो मंत्री पद क्यों नहीं दिया जा सकता। 28 जनवरी को सीएम नीतीश समेत 8 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। जिसमें जीतन मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी शामिल हैं। संतोष सुमन को सूचना प्रावैधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है।