महागठबंधन में टूट पर आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद का रिएक्शन, कहा- खेला अभी बाकी है
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम बड़ी तेजी से बदल रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को महागठबंधन को बड़ा झटका तब लगा, जब कांग्रेस के दो (सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम) और आरजेडी के एक (संगीता कुमारी) विधायक ने पाला बदल कर बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। इस बीच बुधवार को आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि कुछ और साथी एमएलए का एनडीए में स्वागत। महागठबंधन को समीक्षा करने एवं अपने गिरेबान में झाकने की जरुरत है। खेला अभी बाकी है।
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के विश्वास मत के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदला था, जिनमें से एक चेतन आनंद भी थे। उस वक्त चेतन आनंद ने कहा था कि तेजस्वी प्रसाद यादव को वे आज भी अपना बड़ा भाई मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगे। परंतु उनकी पार्टी में उनके आसपास रहने वाले कुछ खास लोग जिस तरह का व्यवहार करते हैं, वह कहीं से स्वीकार्य योग्य नहीं है। इसी क्रम में ठाकुर जाति को लेकर सांसद मनोज झा ने जिस तरह से कविता के माध्यम से अपमान किया था, वह अपमान मन को दुखी करने वाला था। इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं का भी व्यवहार निरंतर खराब होने की वजह से पार्टी से उनका मोहभंग होता चला गया।
— Chetan Anand Singh (@ChetanAmohan) February 28, 2024
अबतक आरजेडी के चार और कांग्रेस के दो विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए पाला बदला है। इनमें राजद से चेतन आनंद, प्राद यादव, नीलम देवी और संगीता कुमारी शामिल हैं। कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ ने अपने दल से हटकर सत्ताधारी दल को अपनाया है। चर्चाओं के अनुसार आरजेडी के कुछ और विधायक सत्ताधारी दल की ओर रुख कर सकते हैं। एक-दो दिनों में इसकी बानगी देखने को मिल सकती है। संभावना है कि चालू सत्र के दौरान सदन में ही आरजेडी के विधायक सत्ताधारी दल का दामन थामेंगे।