समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

गोपालगंज के मुकेश की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुए बिहार रणजी टीम के बल्लेबाज, बंगाल के हाथों शर्मनाक हार

रणजी ट्रॉफी 2024 में बिहार की टीम का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में मजबूत बंगाल से हुआ. यह मुकाबला बिहार की टीम को जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन शर्मनाक हार मिली. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, सूरज सिंधू जायसवाल और धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वसरन के दम बंगाल ने बिहार को पारी व 204 रनों के अंतर से हराया.

पहली पारी में बंगाल के सामने बिहार की टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बंगाल की तरफ से सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा सूरज सिंधू जायसवाल ने भी चार विकेट चटकाया. वहीं बंगाल ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाकर पारी घोषित की. बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वसरन ने नाबाद 200 रनों की पारी खेली.

IMG 20231027 WA0021

दूसरी पारी में भी बिहार की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई. इस बार मुकेश कुमार ने 6 विकेट झटके और सूरज सिंधू ने चार विकेट चटकाया. बिहार की ओर से सकीबुल गनी 28 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहें. उनके अलावा मंगल ने 24, परमजीत सिंह ने 23 और बिपिन सौरव ने 22 रनों की पारी खेली.

IMG 20240212 WA0019IMG 20230604 105636 460

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के काकड़कुण्ड गांव के रहने वाले हैं और वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. मुकेश के पिता घर का खर्च चलाने के लिए कोलकाता चले गए थे. पिता के साथ रहते हुए मुकेश कुमार ने काफी कठिनाईयों के बाद क्रिकेट में सफलता पाई. साल 2015 में उन्होंने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाई. पिछले साल उन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया था.

IMG 20240115 WA0021 01

मुकेश कुमार ने भारत के लिए तीन टेस्ट, छह वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम सात, वनडे में पांच और टी-20 में 15 विकेट है. वह विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे. मगर उन्हें इस मैच में सिर्फ दो विकेट मिला था. विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी. हालांकि इस मैच के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था.

IMG 20230701 WA0080

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार छपरा जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या से विवाह के बंधन में बंध चुके हैं. दिव्या मुकेश की जीवनसंगिनी बन गई है. यह बंधन एक सादगी भरे समारोह में गोरखपुर के एक निजी होटल में 28 नवंबर को रिश्तेदारों और मित्रों की बीच में संपन्न हुआ था. मुकेश कुमार के लिए लकी चार्म साबित हो रही है उनकी पत्नी दिव्या सिंह. शादी के बाद से मुकेश कुमार लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंटरनेशनल और घरेलू मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230818 WA0018 02