मुजफ्फरपुर में महिला सहायक इंजीनियर का कमरे में मिला शव; हत्या की आशंका, गर्दन पर चोट के निशान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुजफ्फरपुर में जल संसाधन विभाग के मैकेनिकल डिविजन की सहायक अभियंता महिमा कुमारी (32) का शव शनिवार शाम सदर थाने के अतरदह मोहल्ला स्थित उनके कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। वर्ष 2020 से यहां कार्यरत महिमा किराए के मकान में रहती थीं। उनके दोनों हाथ फैले हुए थे। गर्दन के पास चेहरे पर जख्म के निशान थे। शव की स्थिति देखकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। इंजीनियर लखीसराय के मननपुर बाजार की रहने वाली थीं।
पुलिस को उनके परिजनों के आने का इंतजार है। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम व एफएसएल जांच रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा । जानकारी के अनुसार इंजीनियर का कमरा खुला था। अघोरिया बाजार स्थित ऑफिस का एक कर्मी पहुंचा तो शव देख अन्य कर्मियों और डायल 112 को सूचना दी। आशंका जताई गई की मौत से पूर्व इंजीनियर ने काफी संघर्ष किया होगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को देखने लग रहा है कि चित गिरी हुई महिला इंजीनियर के बाल पकड़कर हत्यारों ने गर्दन पर जूता समेत पांव रखकर दबाया है। शव किचेन और कमरे के बीच पैसेज में फर्श पर पड़ा था। इससे आशंका है कि एक कमरे से जान बचाने के लिए इंजीनियर दूसरे कमरे की ओर भागी होगी। उनके नाक से खून बह रहा था। जांघ-पेट पर भी जूते का निशाना था।
महिमा कुमारी अतरदह में विनोद कुमार के तीन मंजिले मकान में किराए पर रहती थी। उसके पिता राज किशोर प्रसाद और मां भी महिला के साथ अतरदह कभी-कभी रहते थे। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। आसपास के लोद इस मामले में बोलने से कतरा रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
एसपी सिटी अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर आत्महत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है। घर में चोरी या लूटपाट आदि के साक्ष्य नहीं मिले हैं। कमरे में कोई सामान बिखरा हुआ नहीं है। कमरा खुला होने की बात बताई गई है। पोस्टमार्टम और एफएसएल की जांच रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।