समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही बस NH पर धू-धूकर जली बस, 35 यात्री थे सवार; खिड़की से कूदकर बचाई जान

मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही पथ परिवहन निगम की बस मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे मझौलिया में एनएच-27 पर धू-धूकर जल गई। घटना के समय बस में सवार 35 यात्री बाल-बाल बच गए। धुआं निकलना शुरू होते ही सभी यात्री कूदकर बस से बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे। देखते ही देखते 40 मिनट में पूरी बस जल गई।

कंडक्टर विनोद दास ने बताया कि बस इमलीचट्टी स्थित सरकारी स्टैंड से 3.20 बजे खुली थी। बस को माड़ीपुर और गोबरसही होकर मझौलिया चौक से यू टर्न लेकर भगवानपुर के लिए मुड़ना था। मझौलिया पहुंचने पर बस के चालक ने नीचे इंजन की ओर से धुआं निकलते देखा। उसने तत्काल बस रोक दी। नीचे उतरकर देखा तो बस के इंजन में आग लगी थी। इस पर चालक और कंडक्टर ने यात्रियों को बस से निकलने के लिए शोर मचाया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कोई खिड़की से कूदा तो कोई गेट से गिरते-पड़ते बाहर भागा। यात्रियों का सामान भी बस से सुरक्षित निकाल लिया गया।

IMG 20231027 WA0021

कंडक्टर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग में शॉट सर्किट से आग लगी थी। तुरंत स्थानीय सदर थाना और फायर ब्रिगेड के नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन मदद समय पर नहीं पहुंची। बस में आग फैलने पर आसपास के लोग भी जुट गए। स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप से आग को बुझाने के लिए पानी मारा लेकिन लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते-देखते आग पूरे बस में फैल गई। बीच सड़क पर हुए इस हादसे से करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। बाद में पुलिस ने एक साइड से वाहनों को निकलवाया। घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया। बस पथ परिवहन निगम के दरभंगा डिपो की थी।

IMG 20240212 WA0019IMG 20230604 105636 460

हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर जाकर बस की जांच की गई। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। मेंटेनेंस टीम जांच करेगी। दरभंगा डिपो की यह बस मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही थी।
– आशीष कुमार, आरएम, बीएसआरटीसी, मुजफ्फरपुर डिपो।

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20230818 WA0018 02