मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही बस NH पर धू-धूकर जली बस, 35 यात्री थे सवार; खिड़की से कूदकर बचाई जान
मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही पथ परिवहन निगम की बस मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे मझौलिया में एनएच-27 पर धू-धूकर जल गई। घटना के समय बस में सवार 35 यात्री बाल-बाल बच गए। धुआं निकलना शुरू होते ही सभी यात्री कूदकर बस से बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे। देखते ही देखते 40 मिनट में पूरी बस जल गई।
कंडक्टर विनोद दास ने बताया कि बस इमलीचट्टी स्थित सरकारी स्टैंड से 3.20 बजे खुली थी। बस को माड़ीपुर और गोबरसही होकर मझौलिया चौक से यू टर्न लेकर भगवानपुर के लिए मुड़ना था। मझौलिया पहुंचने पर बस के चालक ने नीचे इंजन की ओर से धुआं निकलते देखा। उसने तत्काल बस रोक दी। नीचे उतरकर देखा तो बस के इंजन में आग लगी थी। इस पर चालक और कंडक्टर ने यात्रियों को बस से निकलने के लिए शोर मचाया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कोई खिड़की से कूदा तो कोई गेट से गिरते-पड़ते बाहर भागा। यात्रियों का सामान भी बस से सुरक्षित निकाल लिया गया।
कंडक्टर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग में शॉट सर्किट से आग लगी थी। तुरंत स्थानीय सदर थाना और फायर ब्रिगेड के नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन मदद समय पर नहीं पहुंची। बस में आग फैलने पर आसपास के लोग भी जुट गए। स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप से आग को बुझाने के लिए पानी मारा लेकिन लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते-देखते आग पूरे बस में फैल गई। बीच सड़क पर हुए इस हादसे से करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। बाद में पुलिस ने एक साइड से वाहनों को निकलवाया। घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया। बस पथ परिवहन निगम के दरभंगा डिपो की थी।
हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर जाकर बस की जांच की गई। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। मेंटेनेंस टीम जांच करेगी। दरभंगा डिपो की यह बस मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही थी।
– आशीष कुमार, आरएम, बीएसआरटीसी, मुजफ्फरपुर डिपो।