समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

रेलवे में बहाली के नाम पर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर भर्ती का विज्ञापन निकला फर्जी; RPF ने लिया यह एक्शन

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार में साइबर फ्रॉड का नया कारनामा सामने आया है। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने की तैयारी साइबर फ्रॉड ने किया था। राज्य के विभिन्न जिलों में सोशल मीडिया पर बहाली का विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्थिति को स्पष्ट किया है। कहा गया है कि रेलवे की ओर से आरपीएफ में किसी प्रकार की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है और न किसी अखबार या इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर इस संदर्भ में विज्ञापन या खबर जारी की गई है।

इस संबंध में रेलवे बोर्ड की डीआईजी स्थापना सारिका मोहन ने सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को पत्र भेजा है। इसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अधिूसचना पत्र को फर्जी बताया गया है। कहा गया है कि आरपीएफ से इसकी जांच करायी जा रही है। साथ ही इस प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर नकेल कसने का निर्देश दिया गया है। डीआईजी स्थापना के द्वारा भेजे पत्र में बताया गया है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आरपीएफ में भर्ती को लेकर एक अधिसूचना जारी होने का हवाला दिया जा रहा है। इसे एक फॉर्मेट पर प्रिंट कर जारी किया गया है। इसमें 452 सब इंस्पेक्टर और 4208 जवानों यानी कुल 4660 पदों पर भर्ती के संबंध में बताया गया है।

IMG 20240212 WA0019

IMG 20230604 105636 460

साइबर फ्रॉड की बताई जा रही साजिश

बीते तीन-चार दिनों से भर्ती से संबंधित अधिसूचना पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसपर पेमेंट गेटवे जैसी तमाम जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि यह साइबर फ्रॉड के किसी संगठित गिरोह ने सोशल मीडिया पर साजिशन जारी किया है, ताकि युवा गुमराह होकर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और ठगी के शिकार बन जाएं।

IMG 20230728 WA0094 01

वाट्सएप ग्रुप में वायरल

आरपीएफ ने समय रहते फ्रॉड के मनसूबे को नाकाम कर दिया। हालांकि सैंकड़ो वाट्सएप ग्रुप में यह विज्ञापन वायरल हो चुका है। बेरोजगारों में इस विज्ञापन से खुशी की लहर थी कि रेलवे ने भर्ती निकाली है। यह चर्चा जब रेलवे बोर्ड तक पहुंची तो जांच की गई और विज्ञापन को फर्जी बताते हुए ठगों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बोर्ड का पत्र मिलने के बाद आरपीएफ ने जांच तेज कर दी है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150