जन विश्वास यात्रा: आरजेडी माई नहीं, बाप की भी पार्टी; तेजस्वी यादव ने बताया BAAP का मतलब
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के सकरी सरैया में जन विश्वास यात्रा में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश समेत बीजेपी पर निशाना साधा इस दौरान उन्होने कहा कि राजद माई ही नहीं बाप की भी पार्टी है। उन्होंने BAAP का अर्थ समझाया। और बताया कि B मतलब बहुजन, A मतलब अगड़ा, A मतलब आधी आबादी, P मतलब पुअर (गरीब) होता है। तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आये तो सामाजिक के साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन है उसको खत्म करूंगा। 17 माह में जो सरकारी नौकरी और रोजगार देने का जो काम किया वह 17 साल में नहीं हुआ। नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि कहते थे कि नौकरी कहां से देंगे, लेकिन उन्ही के हाथ से पांच लाख सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बंटवा दिए। 17 माह में रिकार्ड नौकरी दी गई। 2020 के विधानसभा चुनाव में किये गए वादा को पूरा कर रहे थे इसी बीच सीएम बिना कुछ बताए अलग हो गए। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जनता से आगे की लड़ाई लड़ने की ताकत मांगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर नौकरी छीनी जा रही है वहीं दूसरी तरफ हम नौकरी दे रहे थे। नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चार साल के कार्यकाल में तीन बार शपथ लिए है। पीएम नरेंद्र मोदी क्या नीतीश के नहीं पलटने की गारंटी देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जातिगत गणना करा कर आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 75 फीसदी कर दिया। टोला सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य का मानदेय बढ़ाने का काम किये है।
उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि अब जो सरकार रहेगी वह रोजगार और सरकारी नौकरी देने की बात करेगी। तेजस्वी ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा से है नीतीश पर ताकत लगाना व्यर्थ है। इस मौके पर पूर्व मंत्री आलोक मेहता, शिवचन्द्र राम, जिला अध्यक्ष गणेश गुप्ता, इस्रायल मंसूरी, विधायक निरंजन राय, मुन्ना यादव, अमर पासवान, सुधीर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे।