बीजेपी ने यूपी, बिहार से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, सुशील मोदी को टिकट नहीं
बीजेपी ने यूपी, बिहार से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार सुशील मोदी को टिकट नहीं मिला है. यूपी से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और सुधांशु त्रिवेदी को टिकट दिया गया है. उत्तराखंड से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नाम की घोषणा की गई है. जबकि बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. इस बार सुशील कुमार मोदी का पत्ता साफ हो गया है. धर्मशीला गुप्ता बिहार बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. भीम सिंह अभी बिहार प्रदेश में प्रवक्ता हैं और बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.
बता दें कि बिहार में मौजूदा समीकरण के हिसाब से बीजेपी से तीन उम्मीदवार आसानी से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो सकते हैं. पर हाल ही में बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी अपने बेहतर संख्या बल को देखते हुए इस बार दो उम्मीदवार मैदान में उतारेगी, जबकि सहयोगी जदयू को एक सीट जीतने में मदद करेगी. और आज देर शाम बीजेपी ने तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर एलान कर दिया गया.
बता दें कि जिन सांसदों का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने वाला है उनमें वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े (जदयू), सुशील कुमार मोदी (भाजपा), मनोज कुमार झा और अशफाक करीम (राजद) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं।
हालांकि पिछली बार यानी 2018 के चुनाव में वरिष्ठ भागीदार जदयू को दो सीट मिली थीं, जबकि भाजपा को एक सीट मिली थी. पर इस बार परिस्थिति बदल गई है. बीजेपी दो सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. जबकि जेडीयू एक सीट पर उतारेगी. कहा जा रहा है कि जेडीयू ने भले ही नाम का एलान नहीं किया पर वशिष्ठ नारायण फिर से राज्य सभा जाएंगे.