लोकसभा चुनाव 2024 के साथ बिहार की अगिआंव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की। हाल ही में सीपीआई माले विधायक मनोज मंजिल को उम्रकैद होने से उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद यह अगिआंव सीट खाली हो गई थी। चुनाव आयोग ने अब लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग कराने की घोषणा की है। अगिआंव में उपचुनाव के लिए 1 जून को मतदान होगा। क्षेत्र के मतदाता लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव दोनों के लिए एक साथ वोटिंग करेंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक भोजपुर जिले की अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 7 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई है। इसके बाद 15 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। उम्मीदवार 17 मई को नामांकन वापस ले सकेंगे। इस सीट पर 1 जून को मतदान होगा। नतीजे लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 जून को जारी होंगे।
बता दें कि अगिआंव से सीपीआई माले के विधायक रह चुके मनोज मंजिल को किसान जेपी सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी। इसके बाद 16 फरवरी को उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत दो साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। इसी नियम के तहत मनोज मंजिल की विधायकी चली गई थी। अब यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के बनहैती में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- स्थानीय पुलिस द्वारा चलाये…
बिहार के रोहतास जिले से एक ऐसी मां की कहानी सामने आई है, जिसने अब…
भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री…