समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में लागू नहीं होगा CAA; बीजेपी की सहयोगी JDU के खालिद अनवर का दावा, नीतीश का दिया हवाला

नरेंद्र मोदी की सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का लागू कर दिया है। इस कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार प्रदेश में यह कानून लागू करेगी या नहीं, इस पर जदयू नेता खालिद अनवर ने बड़ा बयान दिया है। प्रेस को संबोधित करते हुए खालिद अनवर ने कहा है कि प्रदेश में यह कानून लागू नहीं होगा इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर बीते 11 मार्च को CAA कानून देशभर में लागू करने का ऐलान किया जा चुका है।

नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना 2019 में जारी की गई थी। 4 साल बाद 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसे अमल में लाया गया। बीजेपी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में किया गया वादा हमने पूरा किया। इस बीच खालिद अनवर ने यह बयान तब दिया है जब नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल हो चुके हैं।

IMG 20231027 WA0021

पत्रकारों से बात करते हुए खालिद अनवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही इस पर अपना स्टैंड क्लियर कर चुके हैं कि बिहार में इस कानून को लागू नहीं किया जाएगा। जदयू नेता ने कहा कि हमारे प्रदेश की 13 करोड़ जनता बिहारी हैं। यहां किसी सीएए, एनआरसी या एनपीआर की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है तब तक किसी जाति, धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उनसे उनकी नागरिकता नहीं छीन जा सकती।

IMG 20240307 WA0068IMG 20230604 105636 460

प्रेस को दिए बयान में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के रहते ही बिहार विधानसभा में यह रिजॉल्यूशन पास किया गया था कि प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन या नेशनल पापुलेशन रजिस्टर जैसे किसी चीज की जरूरत नहीं है। खालिद अनवर का यह बयान बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर असर डाल सकता है।

IMG 20230701 WA0080

उधर केंद्र सरकार देशभर में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लागू करने के लिए कृत संकल्प है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कह चुके हैं कि अब इस कानून को किसी भी हाल में वापस नहीं लिया जाएगा। केंद्र सरकार इस पर कोई समझौता नहीं करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि अब लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक किया जाएगा कि यह नागरिकता देने वाला कानून है ना कि लेने वाला। विपक्ष इस पर भ्रम फैला रहा है। लेकिन कोई फायदा नहीं होगा। अगर कहते हैं कि उनकी सरकार आएगी तो कानून को हटा देंगे तो हमारा कहना है कि जनता उन्हें इसका मौका नहीं देगी।

IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240303 WA0043IMG 20230818 WA0018 02