महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत मजदूरी दरों में इजाफा किया गया है। अलग-अलग राज्यों में मजदूरी दर में चार से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बिहार में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत अब श्रमिकों को 245 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। बढ़ी हुई यह दर एक अप्रैल, 2024 से लागू होगी।
वर्तमान में राज्य में मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी 228 रुपये है। इस तरह मनरेगा मजदूरी में 17 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। भारत सरकार ने देशभर के लिए मनरेगा की मजदूरी बढ़ायी है। यह बढ़ोतरी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हुई है। मालूम हो कि इस योजना में साल में अधिकतम 100 दिन एक श्रमिक को काम देने का प्रावधान है।
सबसे ज्यादा 374 रुपये हरियाणा में मिलेंगे एक अधिसूचना के अनुसार, अब योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को देश में सबसे ज्यादा 374 रुपये हरियाणा में मिलेंगे। वहीं, सबसे कम 234 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में मिलेगी। उत्तर प्रदेश में सात रुपये बढ़ाए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने सात रुपये का इजाफा किया है, जो सबसे कम है। अब यहां अब मनरेगा श्रमिकों को प्रति दिन 237 रुपये मिलेंगे।
गोवा में मजदूरी दर में 34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो देश में सबसे ज्यादा है। अब राज्य में प्रतिदिन का मेहनताना 356 रुपये हो गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश में प्रतिदिन 28 रुपये की बढ़ोतरी की गई और मजदूरी दर अब 300 रुपये है। निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मजदूरी दर में बदलाव की अधिसूचना जारी की। योजना के तहत 2023 की मजदूरी दरों पर बढ़ोतरी की गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…