बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Chunav) के लिए महागठबंधन के लिए चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. हालांकि राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के नाम तय माने जा रहे हैं. इनके नामों की केवल घोषणा होना बाकी है. गुरुवार को दस सर्कुलर रोड पर विधान परिषद प्रत्याशी के चयन के संदर्भ में महागठबंधन नेताओं के बीच उच्च स्तरीय विमर्श चला. महागठबंधन में दो सीटें फसी है. देर शाम दोनों सीट के लिए कई नाम हवा में तैरते रहे. हालांकि राजद की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहसा गया. माना जा रहा है कि नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सारे नाम स्पष्ट होंगे. राजद यदि चार सीटों पर उम्मीदवार उताोगा तो कांग्रेस खाली हाथ होगी.
चर्चा के अनुसार विधान परिषद की बाकी दो सीटों पर राजद के ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उर्मिला ठाकुर का नाम चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो इन दोनों नामों पर अपनी मुहर लगा सकते हैं. चर्चा यह भी है कि राजद अति पिछड़ा वर्ग के नारायण महतो को भी मौका दिया सकता है. चौथा नाम सीतामढ़ी की रहने वाली रितु जायसवाल का भी चर्चा में है. इन चार नामों में से केवल दो नामों पर अभी आधिकारिक निर्णय होना बाकी है.
सियासी सूत्रों के मुताबिक विधान परिषद के लिए शेष बची चारों सीटें राजद अपने प्रत्याशी उतारने जा रहा है. कांग्रेस को चूंकि राज्य सभा में एक सीट दी जा चुकी है,इसलिए माना जा रहा है कि राजद और कांग्रेस आलाकमान में यह सहमति बन गयी है कि विधान परिषद के इन चुनावों में राजद अपना प्रत्याशी उतारे. हालांकि इस मामले में बहुत सारी बातें सामने आना बाकी है. इससे पहले महागठबंधन की पांचवीं सीट पर माले अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है.
इधर, विधान परिषद चुनाव के लिए पहली बार भाकपा माले अपना उम्मीदवार उतारेगा. महागठबंधन में इसकी सहमति बन जाने के बाद बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा की. विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से भाकपा माले के 11 और चार सीपीआइ व सीपीएम के विधायकों के साथ कुल पंद्रह वोट हैं. एक सीट पर जीत के लिए कम- से -कम 21 विधायकों के वोट की जरूरत होगी. राजद के सहयोग से भाकपा माले एक सीट जीत जायेगी.
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…