समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC TRE-3: परीक्षा से पहले पेपर लीक का शक! पुलिस ने 200 से ज्यादा परीक्षार्थ‍ियों को होटल में रोका

बिहार शिक्षक भर्ती के लिए BPSC TRE-3 परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इस बीच पुलिस को खबर लगी कि इस परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है. ऐसे में हजारीबाग पुलिस ने लगभग 200 से ज्यादा परीक्षार्थ‍ियों को पेलावल थाना अंतर्गत कोहिनूर होटल में रोका हुआ है.

बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र पहले ही छात्रों के पास था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया भी जा रहा था. शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षास्थल के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिला और सभी को पकड़ लिया गया.

IMG 20231027 WA0021

होटल में रोके गए उम्मीदवारों से पूछताछ जारी

सबसे अहम बात यह है कि इनमें से किसी परीक्षार्थी के पास उनका मोबाइल नहीं है. इन छात्रों से सदर एसडीपीओ पूछताछ भी कर रहे हैं. इस मामले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. मामला काफी संवेदनशील बताया जा रहा है. इस कारण भी पदाधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है. ब्रज वाहन भी होटल के बाहर खड़ी है. किसी भी व्यक्ति को होटल में जाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है.

IMG 20240307 WA0068IMG 20230604 105636 460

पुलिस ने कही ये बात

यह पूरा मामला बीपीएससी TRE-3 से जुड़ा हुआ है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है वह प्रश्न पत्र परीक्षा में आया है या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है. प्रशासन ने दो गाड़ी में विद्यार्थियों को रोका है. कुछ गाड़ी को नगवां टोल प्लाजा के पास रोका गया है. उनसे गोपनीय जगह में पूछताछ की जा रही है.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240303 WA0043IMG 20230818 WA0018 02