दरभंगा-मुजफ्फरपुर बॉर्डर पर DRI ने 13 किलो सोना किया जब्त, आठ करोड़ कीमत, चार तस्करों को किया गिरफ्तार
दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा-मुजफ्फरपुर हाइवे NH 57 पर डीआरआई ने 13.27 किलो सोने के साथ चार तस्करों को एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त सोने की कीमत करीब आठ से दस करोड़ की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली मोड़ पर NH 57 पर डीआरआई ने एक कार को रोककर जांच की तो उस कार से 13.27 किलो सोना पाया गया। जिसके बाद इस कार्रवाई में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सोने की खेप को गुवाहाटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था। सोने की छड़ों को म्यांमार, थाईलैंड समेत अन्य स्थानों से तस्करी कर लाया गया था। चालक समेत चार को गिरफ्त में लेकर डीआरआई की टीम पूछताछ कर रही है।
8 करोड़ की बताई गई कीमत
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत पटना और मुजफ्फरपुर स्थित डीआरआई ने बुधवार की रात दरभंगा के पास एक कार को रोका, जिसमें बने खुफिया चैंबर से सोने की 80 बिस्किट बरामद की गईं। जिसका वजन 13 किलो 27 ग्राम बताया जा रहा है। जिसकी कीमत 8 करोड़ बताई जा रही है।