लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग के लिहाज से अगले दो से तीन दिन बेहद महत्त्वपूर्ण हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. नीतीश कुमार सोमवार की रात दिल्ली पहुंचेंगे. नीतीश कुमार सोमवार की शाम को पटना से दिल्ली चलेंगे.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है. बिहार में एनडीए के भीतर अगले दो दिन में सीट बंटवारा हो सकता है. अंतिम फैसला होने पर दिल्ली से ही एनडीए के गठबन्धन का एलान हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का जो अभी तक का कार्यक्रम है उसके मुताबिक 21 मार्च को दिल्ली से उनका बिहार लौटने का कार्यक्रम है. यानी 19-20 मार्च बिहार के एनडीए गठबन्धन के लिहाज से बेहद महत्त्वपूर्ण है. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को होने जा रही है. पहले चरण में बिहार में जिन चार संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है, उनमें से दो सासाराम और औरंगाबाद पर कांग्रेस की दावेदारी है. यह कांग्रेस की परंपरागत सीटें हैं.
खास बात ये है कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि दो से तीन दिनों में सभी दलों में आपसी सहमति बन जाएगी लेकिन महागठबंधन और एनडीए दोनों एक दूसरे की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. जिन की पुरी संभावना है. कुछ संसदीय क्षेत्रों में तो दावेदार जनसंपर्क भी शुरू कर चुके हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…