होली के बाद परदेश लौटना है? बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों में सीटें खाली, जल्दी करें बुकिंग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
Holi Special Trains Seat Availability: होली के बाद बिहार से वापस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य शहरों में काम पर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ है। इसे देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। पटना, मुज्फ्फरपुर, गया समेत अन्य शहरों से आनंद विहार, सिकंदराबाद, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, पुणे समेत अन्य रेलवे स्टेशनों के लिए चलने वालीं स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने शुक्रवार को एक लिस्ट जारी की है, जिसमें शाम चार बजे तक विभिन्न ट्रेनों में उपलब्ध बर्थों की जानकारी दी गई है।
05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में 2 अप्रैल को सेकंड और थर्ड एसी में सीटें खाली हैं।
02365 राजगीर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 2 अप्रैल को सेकंड और थर्ड एसी कोच में बर्थ उपलब्ध हैं।
03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 4 और 7 अप्रैल को स्लीपर के साथ ही सेकंड, थर्ड और थर्ड एसी इकॉनमी में बर्थ खाली हैं।
02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 6 अप्रैल को स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं।
03635 गया-आनंद विहार ट्रेन में 3,5, 8 और 10 अप्रैल को सेकंड-थर्ड एसी और स्लीपर में बर्थ खाली हैं।
03257 दानापुर-आनंद विहार ट्रेन में 7 अप्रैल को एसी और नॉन एसी दोनों में सीटें उपलब्ध हैं।
02351 पटना-आनंद विहार में 3,5, 7 और 10 अप्रैल को फर्स्ट, सेकंड, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकॉनमी और स्लीपर में बर्थ उपलब्ध हैं।
01410 दानापुर-एलटीटी में 2 और 7 अप्रैल को फर्स्ट-सेकंड एसी और स्लीपर में बर्थ उपलब्ध हैं।
05531 रक्सौल-आनंद विहार ट्रेन में 7 अप्रैल को बर्थ खाली हैं।
08854 सहरसा-टाटा ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी इकॉनमी और स्लीपर में सीटें उपलब्ध हैं।
08856 बरौनी-टाटा स्पेशल में 3 अप्रैल को सीटें खाली हैं।
03281 दानापुर-खातीपुरा (जयपुर) ट्रेन में 7 और 13 अप्रैल को सेकंड, थर्ड एसी के साथ स्लीपर में बर्थ खाली हैं।
05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर (बेंगलुरु) ट्रेन में 5 अप्रैल को सेकंड एसी में बर्थ उपलब्ध हैं।
05281 मुजफ्फरपुर-एलटीटी (मुंबई) ट्रेन में 3 अप्रैल को कई सीटें खाली हैं।
05289 मुजफ्फरपुर- पुणे स्पेशल ट्रेन में 6 अप्रैल को सेकंड एसी और थर्ड एसी इकॉनमी में सीटें उपलब्ध हैं।
07008 रक्सौल-सिकंदराबाद (हैदराबाद) ट्रेन में 5, 12, 19 और 26 अप्रैल को बर्थ खाली हैं
07052 रक्सौल-सिकंदराबाद ट्रेन में 9, 16, 23 और 30 अप्रैल को सीटें खाली हैं।
07420 दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेन में 8, 15, 22 और 29 अप्रैल को बर्थ उपलब्ध हैं।