जब नहर में पलट गई दुल्हन की तरह सजी दूल्हे की कार, पांच लोग थे अंदर; फिर क्या हुआ?
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के पूर्वी चंपारण में शादी करने जा रहा एक दूल्हा मौत का शिकार होने से बाल बाल बचा। उसकी कार पानी से भरे नहर में पलट गई। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के कोटवा राजपुर मार्ग में हाजीपुर मोड़ के समीप बीती रात की है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन फानन में बाहर निकाला गया। बुरी तरह से भींग चुके दूल्हा सोनु यादव को इलाज के बाद शादी के लिए भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में दूल्हे की गाड़ी नहर में पलट गई। घटना के वक्त गाड़ी में दूल्हा सहित पांच बाराती सवार थे।सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे।तब काफी मशक्कत के बाद गाड़ी का शीशे को तोड़कर दूल्हे सहित पांचों बारातियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी करीब 100 मीटर तक तैरती रही।मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज बल्थी गांव से सोनू कुमार यादव की बारात कोटवा जा रही थी। इसी बीच केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर कोटवा रोड के हाजीपुर टर्निंग के समीप यह घटना घटी। घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।
दुर्घटना के शिकार कार के ड्राईवर अनमोल कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज स्थित बलथी गांव से बारात की लेकर पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के चितरीया जा रहा था। गाड़ी में दूल्हा समेत पांच लोग सवार थे इसी दौरान केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर कोटवा रोड में हाजीपुर टर्निंग के समीप मोटरसाइकिल सवार सामने आ गया। बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। स्थानीय लोग समय पर नहीं जुटते तो कुछ भी हो सकता था। कार नहर में पलटने के बाद सभी लोग डर गए थे। लेकिन लोगों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सबको बाहर निकाला।