जन विश्वास महारैली में ताकत दिखाएगा महागठबंधन, लालू यादव-सीताराम येचुरी समेत ये नेता होंगे शामिल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
महागठबंधन की जन विश्वास महा रैली में रविवार को पटना के गांधी मैदान में देश के जाने-माने गैर भाजपाई दिग्गज नेता शामिल होंगे. राजद की मेजबानी में सुबह 11 बजे से आयोजित इस रैली में महागठबंधन के सभी दल मसलन कांग्रेस, सीपीआई (माले) , सीपीआई एवं सीपीआई (एम) के नेता शामिल होंगे.
ये नेता होंगे शामिल
राजद के वरिष्ठ प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि रैली को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीआई (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई नेता डी राजा और सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा एम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य दिग्गज नेता संबोधित करेंगे.
यहां बनाए गए स्वागत कक्ष
रैली में भाग लेने आ रहे लोगों के स्वागत के लिए पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र एवं दानापुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाए गए हैं. एयरपोर्ट पर भी बड़े नेताओं के स्वागत के लिए पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. रैली स्थल पर पार्टी की ओर से मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है. राजद का दावा है कि इस महारैली में 10 लाख लोग शामिल होंगे.रैली में शामिल होने के लिए राज्य भर से कार्यकर्ता पटना आ चुके हैं. उनके ठहरने और खाने का प्रबंध राजद ने विभिन्न जगहों पर किया है.
महागठबंधन के सभी नेता होंगे शामिल : प्रो मनोज कुमार झा
राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने प्रेस कांफेंस कर कहा है कि रविवार को गांधी मैदान में होने वाली जन विश्वास महारैली राजनीति की नई इबारत लिखेगी. इससे दिल्ली एवं पटना की सता को स्पष्ट संदेश दिया जायेगा. यह रैली महागठबंधन की है. इसमें सभी गठबंधन के नेता शामिल होंगे. रैली दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. उन्होंने कहा कि लोग तेजस्वी जी को घेरना चाहते है. इस कारण हमारे विधायकों को तोड़ने का काम किया जा रहा है. जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है.
मनोज झा ने कहा कहीं न कहीं दल बदल कानून को अपने अनुसार एनडीए के लोग चला रहे है. पार्टी की ओर उन विधायकों पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है. उनमें से किसी की भी सदस्यता नहीं बचेगी. विधान सभा अध्यक्ष को सभी की सदस्यता समाप्त करने के लिए लिखा गया है. इस पर जल्द ही बिहार विधान सभा अध्यक्ष जी निर्णय लेगें. झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा में हर जाति, हर वर्ग, हर समुदाय के साथ-साथ युवा जुड़ रहे है. तेजस्वी द्वारा दिये गये नौकरी, चिकित्सा एवं अस्पताल व्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं. तेजस्वी के 17 माह में काम कर दिया है. उससे भाजपा-जदयू परेशान हो गयी है.
देर शाम से ही पटना पहुंचने लगे हैं वामदल के कार्यकर्ता
गांधी मैदान, पटना में रविवार को होने वाली महागठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए शनिवार की देर शाम से ही वामदल के नेता और कार्यकर्ता पहुंचने लगे है. इनके ठहरने की व्यवस्था विधायक आवास, पार्टी आवास और गांधी मैदान में किया गया है. वहीं, रविवार को पटना पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं को सीधे गांधी मैदान तक पहुंचाने की सभी जिम्मेदारी क्षेत्र के नेताओं को सौंप दी गयी है. शनिवार को भाकपा- माले महासचिव दीपंकर भटटाचार्य ने महारैली स्थल का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से भी मिले.
दीपंकर भटटाचार्य ने कहा कि महागठबंधन की रैली में सभी नेता भाग लेंगे. वहीं, महारैली में भाग लेने हजारों की संख्या में चंपारण इलाके का जत्था आज सुबह ही पटना के गांधी मैदान पहुंच गया है. आरा, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, सिवान, मधुबनी, पूर्णिया सहित अन्य जिलों से लोग इस रैली में भाग लेने के लिए देश शाम तक पटना पहुंच गये है. बाकी जगहों से शाम के समय प्रचार जत्था देर रात तक पटना पहुंचेगा. वहीं, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा शनिवार की देर रात तक पहुंचेंगे.