बिहार में JDU के 16 उम्मीदवारों की घोषणा, 12 सांसदों को फिर से मिला मौका, देखिए पूरी लिस्ट..
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
जदयू ने बिहार में लोकसभा की 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. रविवार को जदयू ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की है. जदयू ने अधिकतर सीटों पर अपने जीते हुए सांसदों पर ही वापस दांव खेला है.
जदयू उम्मीदवारों की लिस्ट..
झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मिकी नगर- सुनील कुमार
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
किशनगंज- मुजाहिद आलम
कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
पूर्णिया- संतोष कुमार
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव
गोपालगंज- आलोक कुमार सुमन
सीवान- विजया लक्ष्मी देवी
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
बांका- गिरिधारी यादव
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद
शिवहर.- लवली आनंद
टिकट वितरण में जदयू का समीकरण
जदयू ने इसबार अपने 12 जीते हुए सांसदों को मैदान में प्रत्याशी बनाकर उतारा है. पार्टी ने अपने पुराने चेहरों पर ही फिर एकबार भरोसा जताया है. वहीं सीवान सीट से उम्मीदवार बदला गया है. विजया लक्ष्मी को जदयू ने सीवान में उम्मीदवार बनाया है. रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए जदयू के वरीय नेताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. 16 सीटों में 11 सीट पर पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को टिकट दिया जा रहा है. जबकि एक सीट पर महादलित तो एक सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे जा रहे हैं. वहीं 3 सीटों पर जदयू ने सवर्ण उम्मीदवार उतारे हैं.