क्या BJP ने चिराग को मना लिया….मंगल पांडेय साथ लेकर निकले, JP नड्डा से होगी फाइनल बात
एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझता हुआ दिख रहा है. भाजपा अपने सहयोगी दलों से सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत कर रही है. बताया जाता है कि लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान मान गए हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय दिल्ली स्थित चिराग पासवान के आवास पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए हैं. चिराग पासवान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने गए हैं.
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने इस मसले को सुलझा लिया है. चिराग पासवान की डिमांड को बीजेपी ने पूरी कर दी है. जानकार बताते हैं कि लोजपा के खाते में लोकसभा की पांच सीटें दी जा सकती हैं. वहीं पशुपति कुमार पारस के लिए बीजेपी दूसरा विकल्प तलाश रही है.
कहा जा रहा है कि भाजपा के रणनीतिकार सीटिंग सांसदों के परफॉर्मेंस का आकलन कर ही आगे का निर्णय ले रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। बैठक के बाद जो खबरें आई हैं, उसके अनुसार भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के चयन का काम लगभग पूरा कर लिया है. उम्मीदवार चयन को लेकर कई बिंदुओं पर मंथन हुआ, इसके बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचा गया है.
सूत्र बताते हैं कि इस बार भाजपा यह तय कर चुकी है कि उन्हें जिताऊ उम्मीदवार चाहिए। नए और युवा चेहरे को भी मौका दिए जाने की बात है. अगर इस फार्मूले से उम्मीदवारों का चयन हुआ तो नन परफॉरमर और उम्रदराज सांसदों का पत्ता साफ हो सकता है.
इसी बीच मंगलवार को मोतिहारी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार को लेकर सोशल मीडिया में बड़े-बड़े दावे किए गए. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीटिंग सांसद राधामोहन सिंह के फिर से उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी. इसके बाद राधामोहन सिंह के इर्द-गिर्द रहने वाले नेताओं ने बधाई देना शुरू किया. यह सिलसिला देर रात तक चलते रहा. कहा गया कि राधामोहन सिंह का एक बार फिर से टिकट फाइनल हो गया है. इस संबंध में नेतृत्व की तरफ से फोन भी आया है. जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर राधामोहन सिंह के भाजपा उम्मीदवार होने की जानकारी दी, इनमें सीटिंग सांसद के करीबी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता भी शामिल थे.