लालू ने भरे मंच से कहा – ‘नीतीश को शर्म आनी चाहिए, फिर लौटा तो धक्का मार देंगे’, लागल लागल झुलनिया में धक्का कहकर भड़के
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनके खिलाफ जमकर हमला बोला है. जन विश्वास महारैली में रविवार को पटना के गांधी मैदान में लालू यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उनके बार बार एक गठबंधन से दूसरे गठबंधन में पलटते रहने पर लालू यादव ने कहा कि पिछली बार हमसे गलती हो गई कि उन्हें वापस साथ ले लिया. लालू ने कहा कि वर्ष 2017 में जब नीतीश कुमार पलट गए थे तब हमने उन्हें कुछ नहीं था बस ‘पलटूराम’ कहा. लेकिन हमसे गलती हो गई, तेजस्वी से भी गलती हो गई हमने नीतीश को दोबारा ले लिया.
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के पैरों में चला गया. आज नीतीश कुमार को लेकर के अलग-अलग मीम बनते हैं.नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती है. अब तो नीतीश कुमार का शरीर भी काम नहीं करता है. पता नहीं उसे कौन-कौन बीमारी लग गई. एक भोजपुरी गाने को गाते हुए लालू ने कहा ‘लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कोलकाता चलल.’ लेकिन नीतीश अब फिर लौट के आने हिम्मत करेंगे तो यहां से बढ़िया से धक्का मार देंगे.
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार बार परिवारवादी राजनीति पर टिप्पणी करने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रविवार को जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी कोई चीज नहीं है. मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा, ‘अरे भाई तुम बताओ ना कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ. ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारबाद है. परिवार के लिए लड़ रहा है. तुम्हारे पास तो परिवार ही नहीं है.’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तो हिंदू भी नहीं है. मोदी की माताजी का जब निधन हुआ तो सबने देखा कि मोदी ने माँ की मौत के बाद भी बाल-दाढ़ी नहीं बनवाया.