पीएम मोदी के दो बिहार दौरों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 9 मार्च को बिहार दौरे पर हैं। बिहार में एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है। अमित शाह सबसे पहले पटना ICAR कैंपस पहुंचे, जहां सम्राट चौधरी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। ICAR कैंपस में उन्होंने भाजपा के पहले प्रदेश अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
इसके बाद वह पटना के पालीगंज में ओबीसी महासम्मेलन रैली में पहुंचे। महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और आरजडी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। साथ ही आरजेडी को चेताते हुए कहा कि कब्जा गिरोह के खिलाफ कमेटी का गठन होगा। कठोर कार्रवाई होगी। भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया।
पीएम मोदी ने किया था परिवारवाद पर अटैक
बता दें कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के बाद से ही महागठबंधन और एनडीए के बीच ‘मोदी का परिवार’, परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर सियासी जंग छिड़ी हुई है। अपने बिहार दौरे में पीएम मोदी ने तेजस्वी और लालू यादव परिवारवाद को लेकर तीखे तंज कसे थे। इसके बाद गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली में लालू यादव ने मोदी के परिवार और उनके हिंदू होने पर सवाल उठा दिया। इसके बाद भाजपा ने ‘मोदी का परिवार’नाम से कैंपेन शुरू कर दिया।
अमित शाह के जनसभा में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश दिखाई दे रहा है। भाजपा कार्यकर्ता हाथ में भाजपा के झंडा और तख्ती लेकर अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नागाड़ों के साथ जनसभा में पहुंचे हुए हैं।समर्थकों का साफ कहना है कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी और इस रैली में कई विभिन्न जगहों से लोग पहुंचे हुए हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले के लिए गर्व की बात…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र…
सोशल मीडिया से दोस्ती, प्यार, धोखा, क्राइम की खबरें आपनी पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी : समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- शहरी क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज स्थित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम…