महागठबंधन में लोकसभा सीटों का हुआ बंटवारा, राजद ने किया 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, कांग्रेस को नहीं मिला पूर्णिया
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. शुक्रवार को राजद कार्यालय में संयुक्त रूप से सीटों के बंटवारे की घोषणा हुई. इसमें राजद 26 सीटों पर, कांग्रेस 9 और वामदलों के खाते में 5 लोकसभा सीटें गई हैं.
पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस की तमाम कोशिशें असफल साबित हुई हैं. पूर्णिया से राजद उम्मीदवार चुनाव में उतरेगी. यानी पप्पू यादव को बड़ा झटका है.
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वेस्ट चंपारण, पटना साहिब, सासाराम, महराजगंज.
CPI ML इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव : आरा, काराकाट, नालंदा, बेगूसराय में CPI लड़ेगी चुनाव… वहीं उजियारपुर समेत शेष सभी सीटों पर राजद के उम्मीदवार होंगे.