समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बोले- बड़े भाई से मिला आशीर्वाद

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर जाकर मुलाकात की. उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सोशल साइट पर लिखा है कि उन्होंने बड़े भाई नीतीश कुमार से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया है. उपेंद्र कुशवाहा काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. उपेंद्र की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एनडीए में एक सीट मिली है. शनिवार तक नीतीश कुमार पर तंज कसनेवाले उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे. इसके पीछे एनडीए के अंदर एकजुटता दिखाने की बात कही जा रही है.

दो दिन पहले ही नीतीश पर किया था तंज

पिछले तीन दिन पहले ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा के जदयू में जाने से नाराज हो कर नीतीश कुमार पर तंज कसा था. शनिवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के दल बदलने पर सिर्फ तंज कसा कि जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा, प्लीज़. उन्होंने अपने कार्यकताओं से कहा कि आक्रोशित मित्र हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों को याद करें…जो बीत गई सो बात गई. मालूम हो कि रमेश सिंह कुशवाहा 2015-20 के बीच जदयू के विधायक थे. बेटिकट होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये थे.

IMG 20231027 WA0021

कुशवाहा की पार्टी में सेंधमारी

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में शनिवार को नीतीश कुमार की जेडीयू ने सेंधमारी कर दी थी. दरअसल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ शनिवार को जदयू की सदस्यता ले ली. जदयू ने उन्हें अपना उम्मीदवार भी बनाया है. इससे पहले भी रमेश कुशवाहा जेडीयू में ही थे, लेकिन बेटिकट होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का दामन थाम लिया था.

IMG 20240325 WA0004IMG 20230604 105636 460

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240303 WA0043IMG 20230818 WA0018 02