नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे ललन सिंह व संजय झा, जारी हो सकता है जदयू कैंडिडेट का नाम
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का एलान कर दिया है. बिहार में सात चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं और इसके लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी. ऐसे में एनडीए में सीट शेयरिंग की हलचल तेज हो गई है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग पहुंचे हैं. नीतीश कुमार ने चुनाव की तारीख आने के बाद सीटों को लेकर पहल तेज कर दी है. उनकी पार्टी के नेता ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि आज या कल तक एनडीए के सीट बंटवारे का औपचारिक एलान हो जाएगा. जल्द तय कर लिया जाएगा कि किस सीट पर पार्टी के कौन नेता चुनाव लड़ेंगे.
जारी है सीट शेयररिंग पर एनडीए में मंथन
मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार अपने दोनों पार्टी नेताओं से सीट शेयरिंग पर मंथन कर रहे हैं. इधर, बीजेपी में भी बैठकों का दौर चल रहा है. शनिवार को भी नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी समेत कई बीजेपी नेताओं की मीटिंग हुई थी. कई दिनों से चल रहे विमर्श के बावजूद अब तक बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाया है. हालांकि सबकुछ तय हो जाने की बात बार बार कही जा रही है. दावों को अगर सही मानें तो इस बार भी भाजपा 17 लोकसभा क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार दे रही है, वहीं जदयू को 16 लोकसभा सीटों पर मौका मिलने वाला है. लोजपा रामविलास के चिराग पासवान को 5 सीटों पर चुनाव लड़ना है, जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक सीट दी गई है.
सबकुछ जल्द बताया जायेगा
नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर आये जदयू के महासचिव व राज्यसभा सांसद संजय झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सबकुछ जल्द बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम सभी से बात कर रहे हैं. बहुत जल्द हम सब कुछ आप लोगों के सामने रखेंगे. थोड़ा इंतजार कीजिए. उन्होंने सीटों को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पारस के सवाल पर जदयू नेता का कहना है कि उनकी बात जदयू से नहीं हो रही है. इस बारे में आप उन्हीं लोगों से जानकारी लें जिनसे उनकी बातचीत हो रही है.
कुछ सीटों को लेकर फंसा है पेंच
दरअसल पेंच गया सीट को लेकर फंसा हुआ है. यह सीट जदयू कोटे का है और यहां से भाजपा हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी को उम्मीदवार बनाना चाह रही है. ऐसे में जदयू को यह सीट हम को देने के लिए कहा जा रहा है. जदयू इस सीट के बदले एक सीट की मांग कर रहा है. इधर चिराग और पारस के बीच बनी तनातनी से भी एनडीए का मामला सुलझ नहीं पा रहा है. मालूम हो कि बिहार में सात चरणों में सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इसके लिए 20 मार्च को पहले चरण का नोटिफिकेशन होने वाला है. पहला चुनाव 19 अप्रैल को होगा, जबकि अंतिम सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. 4 जून को काउंटिंग के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी. भारत की 17वीं लोकसभा की मियाद 16 जून को पूरी होने वाली है.