सुपौल में पुल ढहने की होगी जांच, बख्शे नहीं जाएंगे भ्रष्टाचारी; एक्शन में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
सुपौल जिले में बकौर पुल के ढहने की घटना पर डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा एक्शन में आ गए हैं। उन्होने कहा कि पुल गिरने की घटना की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुपौल-मधुबनी के भेजा-बकौर के बीच कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से की गिरने की सूचना शुक्रवार को मिली।
इस घटना में एक मजदूर की मृत्यु और कुछ अन्य मजदूर के घायल होने की सूचना मिली है। यह घटना बहुत दुखद और मन को पीड़ा देने वाली है। प्रशासन को घायलों की अविलंब मदद करने और समुचित मुआवजा देने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन पुल गिरने की जांच कराई जाएगी और दोषी पदाधिकारी अभियंताओं और कार्यरत कंपनी के विरुद्ध नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोक निधि की लूट की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।
जांच में जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर जिम्मेदार कर्मियों और कंपनी पर विधिसम्मत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चूंकि पुल का निर्माण एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है, इसलिए हम इस घटना को लेकर लगातार एनएचएआई के अधिकारियों से संपर्क में हैं और सारी आवश्यक जानकारी ले रहे हैं।
आपको बता दें। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 लोग घायल हो गए। मृतक मजदूर विपिन कुमार यादव किशनपुर प्रखंड के मौजहा स्थित पंचगछिया गांव का रहने वाला था। हादसा पुल पर स्लैब चढ़ाने के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह पिलर संख्या 153 और 154 के बीच सुबह-सुबह कंपनी के मजदूर स्लैब चढ़ाने में जुटे थे। इसी दौरान स्लैब टूट कर गिर गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मलबे में पुल के नीचे मजदूरों के दबे होने की आशंका है।