समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

‘प्यार होता है तो जबर्दस्त होता है’, बिहार इंटर छात्रा की कॉपी पढ़कर आप अपना सिर पकड़ लेंगे! प्यार से लेकर पिता की मौत तक का उत्तर में किया जिक्र..

बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों में अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि अगर उन्हें प्रश्नों का जवाब नहीं आए तो उन्हें कॉपी भर देनी चाहिए. ऐसा करने से उन्हें अंक मिल जाते हैं और इस कोशिश में छात्र अक्सर उत्तर पुस्तिका में अक्सर ऐसी चीज लिख देते हैं, जिन्हें पढ़कर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसे ही कुछ उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और सबके सामने आई है. जहां किसी कॉपी में छात्रा ने अपने पिता की मौत की बात लिखी है तो कहीं नंबर देने के एवज में सुधरने की कसम खायी है. प्यार को लेकर भी लंबा-चौड़ा ज्ञान विद्यार्थी कॉपी में लिखे हुए हैं और छात्रों का ऐसा जवाब वायरल हो रहा है.

इंटर परीक्षा की कॉपियों में चौंकाने वाले जवाब..!

दरअसल इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा था, जो अब संपन्न हो चुका है. इस दौरान छात्रों द्वारा अजीबोगरीब जवाब दिए जाने का मामला सामने आया है. इसमें एक छात्रा ने भौतिक शास्त्र के सवाल के जवाब में लिखा है कि जिस तरह धीरे-धीरे से प्यार होता है बाद में वह जबरदस्त हो जाता है, तो वही एक छात्रा ने प्रश्न पत्र के जवाब में अपने पिता के मौत का दर्द बयां किया है.

IMG 20231027 WA0021

छात्रा ने लिखा कि दस दिन पहले हुई है मेरे पिता की मौत
एक छात्रा ने अपनी कॉपी में लिखा कि हैलो सर… मैं ज्योति… सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा, मेरा ये बोलना बहुत जरूरी है. इसके बाद छात्रा ने लिखा है कि “मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, सर मेरे पापा डेथ कर गए हैं, दस दिन हुआ है, और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है और ऊपर से तबियत भी ठीक नहीं है. फिर भी एक्जाम देने आई, प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरी कंडीशन बहुत खराब है. मुझे आशा है कि समझेंगे सर..

05jam 19 05032024 66 c661bha109034800

IMG 20240212 WA0019

IMG 20230604 105636 460

भौतिक के सवाल का प्यार भरे अंदाज में दिया है जवाब

एक छात्र ने भौतिक शास्त्र के उत्तर पुस्तिका में प्यार का उदाहरण देकर सवाल का जवाब देने की कोशिश की है. एक छात्र ने ओमीय और अनओमीय तत्व के जवाब में लिखा है कि जिस प्रकार से हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, तो इसे अन ओमीय कहते हैं. एक अन्य छात्रा ने उत्तर की बजाय यह विश्वास भी दिलाया है कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी. छात्र ने लिखा है कि जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे, जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी. आप नहीं जानते कि मेरे सर पे चोट लगने के कारण मैं ठीक ढंग से पढ़ नहीं पाई..

IMG 20230701 WA0080

bihar copy 1024x576 1

IMG 20230728 WA0094 01

नोट: वायरल तस्वीरों की पुष्टि हम नहीं करते है. एक छात्रा की कथित उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20230728 WA0094 01IMG 20240303 WA0043IMG 20230818 WA0018 02