लोकसभा चुनाव 2024: बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय गया है। चर्चा है कि सबकुछ सेट है, सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है। चिराग पासवान को हाजीपुर समेत पांच सीट और पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिलने की खबर आने के बार आरएलजेपी ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। इस बीच RLJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर सांसद प्रिंस पासवान का बड़ा बयान आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती के साथ बनी है और पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रिंस पासवान लिखते हैं- हमारी पार्टी रालोजपा एनडीए का अभिन्न अंग है। माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। प्रिंस पासवान ने अपना पोस्ट अमित शाह, जेपी नड्डा, सम्राट चौधरी, विनोद तावड़े को भी टैग किया है। यह पोस्ट तब आया है जब पशुपति पारस के आवास पर गुरुवार को रालोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गयी है जिसमें प्रिंस पासवान के साथ संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सुरजभान, उनके सांसद भाई चंदन सिंह, पार्टी सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को बुलाया गया है।
प्रिंस पासवान के इस बयान से राजनैतिक गलियारे में चर्चा है कि पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर सीट से हर हाल में चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी से पीछे हट सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारी पुष्टि किसी ओर से नहीं की गयी है और यह इतना आसान भी नहीं है। दरअसल दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ चिराग पासवान की मीटिंग के बाद खबर आई कि बिहार की 40 लोकसभा के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला हल हो गया है। उसके अनुसार चिराग पासवान की लोजपा रामविलास के खाते में 5 सीटें आई हैं जिसमें हाजीपुर भी शामिल है। इससे पहले चाचा-भतीजा हाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए जंग पर उतारु थे। बीजेपी के इस फैसले के बाद पशुपति पारस लगातार अपने नेताओं के साथ बैठकों में व्यस्त हैं। इसी मुद्दे पर गुरुवार को संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई। लेकिन प्रिंस पासवान के ट्वीट ने तस्वीर को बहुत हदतक साफ कर दिया है।
चिराग पासवान ने बुधवार को जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया को बताया था कि बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ तय हो गया। बताया गया कि बीजेपी को 17 सीटें मिलीं तो जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें आईं। चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें दी गईं। उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी के दलों को एक-एक सीटें दी गईं जबकि पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। उन्हें राज्यसभा भेजने या राज्यपाल बनाने की बात तय हुई।
प्रिंस पासवान लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं और वर्तमान में समस्तीपुर से सांसद हैं। लोकसभा चुनाव की रणनीति में उन्हें बिहार में कैबिनेट मंत्री का ऑफर दिया गया है।
प्रिंस पासवान के इस बयान से राजनैतिक गलियारे में चर्चा है कि पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर सीट से हर हाल में चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी से पीछे हट सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारी पुष्टि किसी ओर से नहीं की गयी है और यह इतना आसान भी नहीं है। दरअसल दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ चिराग पासवान की मीटिंग के बाद खबर आई कि बिहार की 40 लोकसभा के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला हल हो गया है। उसके अनुसार चिराग पासवान की लोजपा रामविलास के खाते में 5 सीटें आई हैं जिसमें हाजीपुर भी शामिल है। इससे पहले चाचा-भतीजा हाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए सियासी जंग पर उतारु थे। बीजेपी के इस फैसले के बाद पशुपति पारस लगातार अपने नेताओं के साथ बैठकों में व्यस्त हैं। इसी मुद्दे पर गुरुवार को संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई। लेकिन प्रिंस पासवान के ट्वीट ने तस्वीर को बहुत हदतक साफ कर दिया है।
चिराग पासवान ने बुधवार को जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया को बताया था कि बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ तय हो गया। बताया गया कि बीजेपी को 17 सीटें मिलीं तो जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें आईं। चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें दी गईं। उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी के दलों को एक-एक सीटें दी गईं जबकि पशुपति कुमार पारस को चुनाव के मैदान से दूर कर दिया गया। उन्हें राज्यसभा भेजने या राज्यपाल बनाने की बात तय हुई। प्रिंस पासवान लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं और वर्तमान में समस्तीपुर से सांसद हैं। लोकसभा चुनाव की रणनीति में उन्हें बिहार में कैबिनेट मंत्री का ऑफर दिया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर में हैरान कर देने वाला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बीपीएससी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कोचिंग…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- आर्म्स एक्ट मामले में कई साल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में 31 जनवरी तक पूरे माह राष्ट्रीय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार में डीके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र…