भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 7 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है। सोमवार को आइएएस अधिकारियों से संबंधित स्थानांतरण एवं पदस्थापन की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गयी। वहीं बिहार के विभिन्न अनुमंडलों एवं पुलिस महकमे में बिहार पुलिस सेवा के 22 पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार नगर आयुक्त समस्तीपुर विभूति रंजन चौधरी को स्थानांतरित कर निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग बनाया गया है। वहीं, विभाग के अनुसार पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा को अपर सचिव लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
परिवहन विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार की लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है। उद्योग विभाग के निदेशक, तकनीकि विकास विशाल राज को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है,पहले वे इसके अतिरिक्त प्रभार में थे। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सौरव सुमन यादव को पूर्वी चंपारण का नगर आयुक्त बनाया गया है जबकि प्रीति को डीडीसी, खगड़िया के पद पर तैनात किया गया है।
सहकारिता विभाग के विशेष सचिव नंद किशोर को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वे अभी इसके अतिरिक्त प्रभार में थे। वहीं, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव को बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…