समस्तीपुर रेल मंडल के बगहा में मिलिट्री ट्रेन की दो बोगी बेपटरी, जननायक एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों का परिचालन बाधित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर रेल मंडल के गोरखपुर-नरकटिया रेलखंड पर बगहा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की देर शाम लगभग मिलिट्री स्पेशल ओडीसी मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी हो गई और इससे अफरातफरी मच गई। डिरेल की सूचना के बाद रेल अधिकारियों की टीम व स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन की गति काफी धीमी थी। यदि ट्रेन रफ्तार में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जगह को जवानों ने घेरा
रेलवे ढ़ाला के पास एनएच 727 पर आवाजाही बाधित हो गई। इससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। बेपटरी होने के बाद दुर्घटनास्थल के आसपास के इलाके को पूरी तरह सेना के जवानों ने घेर लिया। रेलकर्मियों को छोड़कर उस इलाके में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 7.20 बजे जवानों को लेकर मिलिट्री स्पेशल ट्रेन राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही थी। ट्रेन में जवानों के अलावा सेना की गाड़ियां व अन्य सामान थे।
ऐसे हुआ हादसा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही बगहा रेलवे ढाला के पास पहुंची कि मेन लाइन से कटकर बीच की लाइन में होकर आगे बढ़ी। तभी उसके दो डिब्बे बेपटरी हो गए और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। बगहा रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरआर पांडेय का कहना है कि ट्रेन की दो बोगी बेपटरी होने से किसी जवान को नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गई है।उन्होंने कहा कि एक लाइन चालू रहेगी। दुर्घटनाग्रस्त लाइन पर काम होता रहेगा। उसे सही करने में चार से पांच घंटे लग सकता है।
डीएम ने जारी किया बयान
डीएम दिनेश कुमार राय ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बगहा रेलवे ढाला के समीप सेना स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस घटना में किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ है। सभी जवान सुरक्षित हैं। रेलवे के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हैं। रेलवे यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही रेलवे यातायात सुचारू हो जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज एवं अनुमंडल पदाधिकारी, अनुपमा सिंह पूरी टीम के साथ पहुंच कर वस्तुस्थिति पर नजर बनाए हैं।