Bihar

आरजेडी विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर ईडी का छापा, चुनाव के बीच लालू के करीबियों पर शिकंजा

बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से आरजेडी विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को छापा मारा। ईडी की टीम विधायक के 13 ठिकानों पर सुबह छापेमारी करने पहुंची। यह कार्रवाई अवैध बालू खनन से जुड़े मामले में की गई है। लोकसभा चुनाव के बीच लालू एवं तेजस्वी यादव के करीबियों पर लगातार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है। इससे सूबे का सियासी पारा गर्मा गया है। पिछले महीने आरजेडी विधायक किरण यादव के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी।

शंभूनाथ यादव ब्रह्मपुर से आरजेडी के विधायक हैं और लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनके चक्की स्थित आवास समेत अलग-अलग कल 13 ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की गई। यह कार्रवाई सुबह अंधेरे से ही शुरू हुई। आरजेडी विधायक के चक्की स्थित आवास को चारों तरफ से केंद्रीय सुरक्षाबल ने अपने घेरे में ले लिया। किसी को अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

इसके अतिरिक्त बक्सर शहर जासो में उनके करीबी के ठिकाने पर भी छापेमारी चल रही है। साथ ही साथ उनके फ्लोर मिल, ईंट भट्ठे समेत 13 अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी ने विधायक शंभूनाथ यादव और उनके परिजन को उनके आवास में ही रोक कर रखा है। जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही उनके सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए हैं।

कभी लालू के बॉडीगार्ड थे शंभुनाथ

लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तब शंभु यादव उनके बॉडीगार्ड हुआ करते थे। जब लालू रेल मंत्री बने तब उन्हें आरजेडी से टिकट मिला और वे जीतकर विधायक बन गए। इसके बाद वे तीन बार विधानसभा का चुनाव जीते। शंभुनाथ के पटना के बिहटा स्थित सोनो होटल में भी ईडी ने रेड की है।

चुनावी माहौल में लालू परिवार के करीबियों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से सूबे का सियासी पारा गर्माया हुआ है। बीते 27 फरवरी को ईडी ने भोजपुर जिले की संदेश से आरजेडी की विधायक किरण देवी के यहां छापा मारा था। उनके आरा एवं पटना स्तित ठिकानों पर रेड की गई। किरण देवी के पति अरुण यादव बालू कारोबारी हैं और वे भी विधायक रह चुके हैं। पिछले साल मई में भी दंपति के ठिकानों पर सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब केस में छापेमारी की थी।

Avinash Roy

Recent Posts

शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने अचानक समस्तीपुर के इस स्कूल में हेडमास्टर को किया वीडियो कॉल, जानें उन्होंने क्या कुछ कहा…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर…

1 घंटा ago

समस्तीपुर RSB इंटर स्कूल परिसर में बच्चों के विरुद्ध हिंसा एवं साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार…

2 घंटे ago

बेहतर काम करने वाले समस्तीपुर के 2 समेत बिहार के 12 शिक्षकों को मिला टीचर ऑफ द मंथ का अवार्ड, देखें लिस्ट

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के नेतृत्व में विभाग में…

3 घंटे ago

पूरी 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर अड़े छात्र, पटना में अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा जो 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 केंद्रों…

3 घंटे ago

बिहार में एके-47 की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले को लेकर मुखिया और अधिवक्ता समेत 6 जगहों पर NIA की छापेमारी

बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी…

4 घंटे ago