बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पर एक युवक पकड़ा गया। वह दोस्त से लिए कर्ज को नहीं चुका पा रहा था।
कर्ज चुकाने के लिए वह दोस्त की जगह परीक्षा देने मुजफ्फरपुर पहुंच गया, लेकिन वह बायोमीट्रिक जांच में पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक ने उसे नगर थाने के हवाले कर दिया। आरोपित अमरजीत कुमार भागलपुर का रहने वाला है। वह पटना में किराये के कमरे में रह रहा था।
युवक से पूछताछ कर रही पुलिस
बताया गया कि वह मधुबनी के शिवशंकर कुमार की जगह पर परीक्षा देने आया था। महिला शिल्प कला भवन कालेज केंद्र पर थर्ड फेज की परीक्षा चल रही थी। अमरजीत दोस्त की जगह परीक्षा देने पहुंचा था।
केंद्राधीक्षक ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ा। सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित युवक की जांच की गई। इसके बाद उसे थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
20 हजार रुपये हो गई थी उधारी
पुलिस पूछताछ में अमरजीत ने बताया कि उसके कमरे के बगल में शिवशंकर कुमार रहता है। उससे अच्छी दोस्ती हो गई थी। उससे उधारी ली थी। यह राशि करीब 20 हजार रुपये हो गई थी। उसके पास पैसे नहीं थे कि कर्ज चुकता कर पाता। कर्ज चुकाने के लिए ही उसकी जगह परीक्षा देने आया था।
परीक्षा देकर निकलता तो कर्ज माफ हो जाता। थानेदार विजय सिंह ने बताया कि एमएसकेबी परीक्षा केंद्र से बायोमीट्रिक जांच के दौरान एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। वह फर्जी तरीके से परीक्षा देने की कोशिश कर रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है। केंद्राधीक्षक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय शहर के पॉश इलाका के…
बिहार के पूर्णिया में दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार नीलांबर यादव (35) की हत्या कर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी के बाद अब लालू…
बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान सर बड़ी मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं.…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े BPSC अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन…