बिहार की 4 सीटाें पर मतदान जारी, जानिए सुबह 9 बजे तक कितने प्रतिशत वोट पड़े
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान आज शुक्रवार को शुरू हो चुका है. बिहार की 4 संसदीय सीटों पर प्रत्याशियाें के भाग्य का आज ही फैसला हो जाएगा. नवादा, जमुई, औरंगाबाद और गया में वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह 9 बजे तक की बात करें तो 10 प्रतिशत से कम ही वोटिंग बिहार की हर सीट पर हो सकी. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा से लेकर बुजुर्ग तक के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि कई बूथों पर मतदान में सुस्ती भी दिखाई पड़ी है.
बिहार में 4 सीटों के लिए हो रहा मतदान
बिहार की चार सीटों पर मतदान सुबह से शुरू हो गया. इन चारो सीटों पर विपक्ष की ओर से राजद ने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि सत्ता पक्ष की ओर से एनडीए के अलग-अलग घटक दलों के उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो रहा है. बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच मतदाता बूथों पर जाकर मतदान कर रहे हैं.
महिलाओं में दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह
जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया संसदीय सीटों के लिए हो रहे मतदान की तस्वीरें सामने आयी हैं. महिला और युवा मतदाता कतार में अधिक संख्या में दिखाई दिए हैं. वहीं बुजुर्ग मतदाता भी अपने-अपने घरों से बाहर आए हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.
बिहार में सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत..
बिहार का मौसम इन दिनों बेहद सख्त तेवर दिखा रहा है. 8 से 9 बजे के बाद ही चिलचिलाती धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इसी मौसम के बीच मतदान भी हो रहा है. सुबह की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गया में 9.30%, नवादा में 6.15%, औरंगबााद में 6.01% और जमुई में 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ है.