Bihar

इस काम के लिए ससुराल से पैसा मांगना दहेज नहीं, हाईकोर्ट का अहम फैसला

शादी से पहले या शादी के बाद अगर कोई व्यक्ति पत्नी या ससुराल वालों से पैसे की मांग करता है तो वह दहेज की श्रेणी में आता है. दहेज की मांग करने वालों के लिए कानून में सजा का प्रावधान है. लेकिन पटना हाईकोर्ट ने दहेज से जुड़े एक मामले में अहम फैसला सुनाया.

हाइकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा है कि यदि पति अपने नवजात बच्चे के पालन-पोषण के लिए पत्नी के पैतृक घर से धन की मांग करता है, तो ऐसी मांग दहेज की परिभाषा में नहीं आती है. न्यायाधीश बिबेक चौधरी की एकलपीठ ने नरेश पंडित द्वारा दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका को स्वीकृति देते हुए यह फैसला सुनाया. याचिकाकर्ता ने आइपीसी की धारा 498ए और दहेज निषेध अधिनियम 1961 की धारा 4 के तहत दी गयी अपनी सजा को हाइकोर्ट में चुनौती दी थी.

ससुराल से बच्चे के लालन-पालन के लिए पैसे मांगने का आरोप

कोर्ट को बताया गया था कि याचिकाकर्ता नरेश का विवाह सृजन देवी के साथ वर्ष 1994 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था. इस दौरान उन्हें तीन बच्चे हुए- दो लड़के और एक लड़की. पत्नी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के जन्म के तीन साल बाद याचिकाकर्ता ने लड़की की देखभाल और भरण-पोषण के लिए उसके पिता से 10,000 रुपये की मांग की. यह भी आरोप लगाया गया कि मांग पूरी न होने पर पत्नी को प्रताड़ित किया गया. मामले का अवलोकन कर न्यायालय ने पाया कि 10 हजार रुपये की मांग शिकायतकर्ता और याचिकाकर्ता के बीच विवाह के विचार के रूप में नहीं की गयी थी, इसलिए, आइपीसी की धारा 498ए के तहत यह ‘दहेज’ की परिभाषा के दायरे में नहीं आता है.

इस मांग को दहेज नहीं कहा जा सकता

हाईकोर्ट में पति नरेश पंडित के वकील ने दलील दी कि पति और परिवार के दूसरे आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ पत्नी की ओर से लगाए गए आरोप सामान्य और सर्वव्यापी प्रकृति के हैं और इसलिए उनकी सजा का आदेश रद्द किया जाना चाहिए. हाइकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद निचली अदालत द्वारा पारित दोषसिद्धि और सजा के फैसले और आदेश को रद्द कर दिया. अदालत ने कहा कि यदि पति अपने नवजात बच्चे के पालन-पोषण और भरण-पोषण के लिए पत्नी के पैतृक घर से पैसे की मांग करता है, तो ऐसी मांग दहेज निषेध अधिनियम-1961 के अनुसार दहेज की परिभाषा के दायरे में नहीं आती है.

Avinash Roy

Recent Posts

अब तो पानी पिलाने से भी डरेंगे लोग! बहाने से घर में घुसे अपराधी फिर पांचवीं के छात्र का ग’ला रे’त दिया

बिहार के मधेपुरा में शुक्रवार शाम बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। वारदात शहर…

28 मिनट ago

पूर्णिया तनिष्क लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने स्वीकार की अपनी संलिप्तता, अबतक 16 गिरफ्तारी और 1 अंगुठी बरामद

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क लूटकांड में…

1 घंटा ago

समस्तीपुर: आवारा कुत्ते ने 10 लोगों को काटकर किया घायल, एक का उंगली भी चबाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत…

1 घंटा ago

12 NCC कैडेटों का समस्तीपुर में हुआ स्वागत, पर्यावरण जागरूकता साइक्लोथन के तहत निकले हैं साइकिल यात्रा पर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर एनसीसी…

2 घंटे ago

बिहार में उपचुनाव का रिजल्ट आज, चारों सीटों पर कौन मारेगा बाजी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

बिहार की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे…

2 घंटे ago

समस्तीपुर में वरमाला स्टेज पर संग्राम, दूल्हे के चाचा का फटा सिर; जमकर मा’रपीट के बाद बिना खाना खाए लौटे बाराती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…

11 घंटे ago