बिहार में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों की त्योहार पर छुट्टी को लेकर सियासत गर्माई हुई है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए ईद पर दो दिन और रामनवमी पर एक दिन का अवकाश घोषित किया है। शिक्षा विभाग से प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को 10 एवं 11 अप्रैल को ईद की और 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी मिलेगी। सीएम नीतीश ने इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि पिछले महीने होली के मौके पर छुट्टी नहीं मिलने से ट्रेनिंग में पहुंचे शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। शिक्षकों की मांग के बावजूद एसीएस केके पाठक ने होली पर अवकाश नहीं दिया था। इस पर जमकर राजनीति भी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक ईद और रामनवमी के मौके पर राज्य में अवकाश पहले से घोषित है। मगर शिक्षा विभाग की ओर से विशेष प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को त्योहार पर भी छुट्टी नहीं दी गई थी। इस पर शिक्षक असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने नीतीश सरकार से ईद और रामनवमी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम न रखने की गुहार लगाई, ताकि वे परिवार के साथ रहकर पर्व मना सकें। सीएम नीतीश ने ऐसे शिक्षकों की असहजता पर संज्ञान लेते हुए उन्हें 10, 11 और 17 अप्रैल को अवकाश देने का निर्देश दिया। हालांकि, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें कि पिछले महीने होली के दिन भी शिक्षकों को ट्रेनिंग कार्यक्रम में बुलाया गया था। राज्यभर में ड्यूटी पर पहुंचे कई शिक्षकों के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ। किसी शिक्षक को होली खेल रहे लोगों ने कीचड़ से तो किसी ने गोबर से रंग दिया। इस पर राजनीति भी काफी गर्माई थी। बदहाल शिक्षकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिस कारण शिक्षा विभाग के होली पर छुट्टी ना देने के फैसले पर सवाल उठे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…